09 Jan 2026
Photo: Reuters
Airtel के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स का विकल्प मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन देती है, जो प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए हैं.
Photo: Reuters
अगर आप एक ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जिसमें आपका और आपके पार्टनर दोनों का काम हो जाए, तो ब्रांड का सबसे सस्ता फैमिली प्लान आपके लिए है.
Photo: Reuters
हम बात कर रहे हैं Airtel Infinity Family प्लान की. ये प्लान 699 रुपये की मंथली कॉस्ट पर आता है. आपको GST अलग से देना होगा.
Photo: Reuters
इसमें आप दो कनेक्शन को एक्टिव रख सकते हैं, तो आपको अलग-अलग रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी.
Photo: Reuters
ये प्लान अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर करता है. इसमें कंज्यूमर्स को डेली 100 SMS भी मिलेंगे. ये प्लान 105GB डेटा ऑफर करता है.
Photo: Reuters
इसमें 75GB डेटा प्राइमरी यूजर्स को और 30GB डेटा ऐड-ऑन यूजर यानी सेकेंडरी यूजर को मिलेगा. इसमें कई एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं.
Photo: Reuters
इसमें 6 महीने का Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, Google One के तहत 100GB क्लाउड स्टोरेज और एक साल का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Photo: Reuters
इसके अलावा Perplexity Pro AI का एक साल का एक्सेस और एयरटेल Xstream प्ले प्रीमियम का एक्सेस मिलेगा.
Photo: Reuters
ये प्लान ना सिर्फ आपको जरूरी सर्विसेस का एक्सेस देता है, बल्कि आपको एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जो प्रीपेड प्लान्स में नहीं मिलेंगे.
Photo: Reuters