AC पर बंपर ऑफर! आ रही बड़ी Amazon-Flipkart Sale 

13 Jan 2026

Photo: ITG

Amazon और Flipkart प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी सेल की शुरुआत होने जा रही है. इस सेल का नाम रिपब्लिक डे सेल है. 

Photo: Unsplash.com

कई लोगों का अनुमान है AC ऑफ सीजन में सस्ती मिलती है. एक्सपर्ट का अनुमान है कि बहुत से सेलर के पास पुराना स्टॉक होता है. वे उसे क्लीयर करने के लिए अच्छा ऑफर्स दे सकते हैं. 

Photo: Getty Image

ऑफ सीजन के दौरान सस्ते में AC खरीद सकते हैं. हालांकि कितने परसेंट का डिस्काउंट होगा, वो तो सेल शुरू होने के बाद ही पता चलता है.  

Photo: Getty Image

Amazon-Flipkart दोनों ही होम एप्लाइसेंस पर बंपर ऑफर दे रहे हैं. AC भी होम एप्लाइसेंस कैटेगरी में लिस्ट है.

Photo: Getty Image

Amazon India अपकमिंग सेल में होम एप्लाइसेंस पर 65 परसेंट तक का ऑफर दे रहा है. इसमें AC भी मिल रही है. 

Photo: Getty Image

फ्लिपकार्ट सेल में लिस्ट डिटेल्स में बताया है कि AC की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. यहां AC के ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं. 

Photo: Getty Image

न्यू AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो BEE 5 Star रेटिंग का ध्यान रखना चाहिए. BEE स्टार रेटिंग पावर सेविंग को दर्शाती हैं और मैक्सिमम 5 स्टार रेटिंग होती है. 

Photo: Getty Image

न्यू AC खरीदने जा रहे हैं और विंडोज व Split AC को लेकर कंफ्यूजन हैं. सबसे पहले बता देते हैं कि स्प्लिट AC की तुलना में विंडोज AC सस्ती आती हैं. 

Photo: Getty Image

AC खरीदते समय हमेशा इंस्टॉलेशन की जगह चेक देखें. अगर घर में विंडोज आदि मौजूद हैं तो विंडोज AC लगवा सकते हैं नहीं तो Split AC ही लेनी होगी.

Photo: Getty Image

Read Next