16 JAN 2026
WPL (महिला प्रीमियर लीग) 2026 इस समय खेला जा रहा है. इसकी शुरुआत 9 जनवरी से हुई.
Photo: instagram/@yesha_sagar
इस टी20 लीग का फाइनल 5 फरवरी को वडोदरा में खेला जाएगा.
Photo: PTI
वहीं इस WPL में एक स्पोर्ट्स प्रेजेंटर/ एंकर भी छायी हुई हैं, उनके कई फोटोज चर्चा में है.
Photo: instagram/@yesha_sagar
एंकर का नाम है येशा सागर... उनके इंस्टाग्राम पर ही अकेले 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Photo: instagram/@yesha_sagar
WPL की शुरुआत होते ही येशा को लेकर Who is WPL anchor Yesha Sagar, mystery anchor जैसे कीवर्ड सर्च हुए.
Photo: instagram/@yesha_sagar
WPL 2026 के ओपनिंग गेम के दौरान येशा सागर ने अपनी शानदार एंकरिंग और कैमरा कॉन्फिडेंस से तुरंत ध्यान खींचा.
Photo: instagram/@yesha_sagar
जिससे 'WPL एंकर वायरल वीडियो' सर्च ट्रेंडिंग कीवर्ड बन गया.
Photo: instagram/@yesha_sagar
मॉडल, एक्ट्रेस येशा सागर क्रिकेट ब्रॉडकास्टिंग में नई नहीं हैं, उन्होंने पहले IPL, ग्लोबल T20 कनाडा जैसी लीग होस्ट की है.
Photo: instagram/@yesha_sagar
वहीं वो भारत में भी यूपी टी20 लीग और टेनिस से जुड़े कई टूर्नामेंट में भी काम कर चुकी हैं.
Video:instagram/@yesha_sagar
येशा फिटनेस को लेकर भी कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर सर्च करती रहती हैं.
Photo: instagram/@yesha_sagar
वहीं उनके हालिया WPL के फोटोज पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं. उनके फेसबुक और एक्स अकाउंट पर भी फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
Photo: instagram/@yesha_sagar