अवॉर्ड मां के नाम! कोहली ने खिलाड़ी नहीं, बेटे वाला इमोशन दिखा दिल जीता

12 JAN 2026

Photo: PTI

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रविवार (11 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे में 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.

Photo: PTI

किंग कोहली अपना 54वां ओडीआई शतक तो नहीं लगा पाए, लेकिन उनकी ये इनिंग्स टीम को मैच जिताने के लिए काफी रही.

Photo: PTI

कोहली को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कोहली वनडे इंटरनेशनल में 45वीं बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने हैं.

Photo: PTI

मैच के बाद कोहली ने एहसास दिलाया कि ये व्यक्तिगत ट्रॉफियां उनके लिए क्या मायने रखती हैं. कोहली ने जो कहा, उसने फैन्स का दिल जीत लिया.

Photo: PTI

कोहली ने खुलासा किया कि वह अपने सभी 'प्लेयर ऑफ द मैच' और अन्य व्यक्तिगत अवॉर्ड्स अपनी मां सरोज के पास भेज देते हैं.

Photo: instagram/@virat.kohli

कोहली ने कहा, 'मैं सारी ट्रॉफियां गुरुग्राम में अपनी मां को भेज देता हूं. उन्हें ट्रॉफियां संभालकर रखना पसंद है. अगर मैं अपने पूरे सफर को पीछे मुड़कर देखूं, तो यह किसी सपने के सच होने जैसा है.'

Photo: PTI

कोहली कहते हैं, 'मुझे हमेशा अपनी क्षमताओं पर भरोसा था. यहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है. भगवान ने मुझे मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा दिया है. मेरे दिल में बहुत कृतज्ञता है और मुझे अपने सफर पर गर्व है.'

Photo: PTI

अपने लंबे, यादगार और बेहद सफल करियर के दौरान विराट कोहली हमेशा टीम के लिए मैच विनर रहे हैं. उन्होंने अनगिनत बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालकर जीत दिलाई है.

Photo: PTI

उनकी ट्रॉफियों की अलमारी भले ही भरी पड़ी हो, लेकिन उनके लिए ये अवॉर्ड सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि उनकी मेहनत और सफर की कहानी है.

Photo: PTI

Read Next