रिटायरमेंट मैच में भावुक हुआ कंगारू दिग्गज, पत्नी के भी छलके आंसू

8 JAN 2026 

स‍िडनी में हुए पांचवें एशेज टेस्ट को 5 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेल‍िया ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. 8 जनवरी को मैच का अंत‍िम द‍िन था. 

Photo: Getty

यह मुकाबला ऑस्ट्रेल‍ियाई द‍िग्गज और पाकिस्तान में जन्मे उस्मान ख्वाजा का आख‍िरी टेस्ट था. 

Photo: AP

अपने र‍िटायरमेंट टेस्ट की आख‍िरी पारी में 39 साल के ख्वाजा 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने पहली पारी में 17 रन बनाए थे. 

Photo: AP

रिटायरमेंट टेस्ट की आख‍िरी पारी में ख्वाजा जोश टंग की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए, इसके बाद वो इमोशनल हो गए. 

Photo: AP

वहीं उनकी यह पारी देखने के लिए आई पत्नी Rachel McLellan (रेचल मैकलेलान) के आंसू छलक उठे. 

Photo: Screengrab

देखें वीडियो 

Video: X/@cricketcomau

ख्वाजा का टेस्ट कर‍ियर 15 साल पहले 2011 में स‍िडनी में ही शुरू हुआ  और यहीं आकर उनका सफर थमा. 

Photo: AP

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में जन्में ख्वाजा ने 88 टेस्ट में 6229 रन 42.95 के एवरेज से बनाए. इस दौरान उनके नाम 16 शतक और 28 अर्धशतक रहे. 

Photo: AP

वहीं ख्वाजा ने 40 वनडे में 1554 रन और 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 241 रन बनाए थे. 

Photo: AP

Read Next