फिफ्टी जड़ते ही इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा, दो दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे

13 JAN 2025

Credit: AP, BCCI, GETTY

भारत–न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार को राजकोट में है. इस मैच में रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब हैं.

Credit: AP, BCCI, GETTY

रोहित अगर 58 रन और बना लेते हैं तो वह मोहम्मद अजहरुद्दीन और वीरेंद्र सहवाग दोनों को पीछे छोड़ देंगे.

Credit: AP, BCCI, GETTY

ब्लैक कैप्स के खिलाफ रोहित के नाम 2 शतक और 6 फिफ्टी दर्ज हैं.

Credit: AP, BCCI, GETTY

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में रोहित का औसत 37.89 है. रोहित इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.

Credit: AP, BCCI, GETTY

इस लिस्ट में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर 1750–1750 रन के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.

Credit: AP, BCCI, GETTY

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सहवाग हैं जिन्होंने कीवी के खिलाफ 1157 रन बनाए हैं. वहीं,अजहरुद्दीन ने 1118 रन बनाए हैं.

Credit: AP, BCCI, GETTY

पहले वनडे में रोहित 26 रन बनाकर काइल जेमीसन की गेंद पर आउट हुए.

Credit: AP, BCCI, GETTY

14 जनवरी को राजकोट में होने वाला दूसरा वनडे भारत के पास सीरीज जीतने का मौका है.

Credit: AP, BCCI, GETTY

Read Next