7 JAN 2026
टीम इंडिया 7 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज के पहले मुकाबले के लिए वडोदरा में इकट्ठा होगी.
Photo: PTI
लेकिन ऋषभ पंत टीम इंडिया के साथ देरी से जुड़ेंगे. विकेटकीपर-बल्लेबाज को देर से रिपोर्ट करने की इजाजत दी गई है.
Photo: PTI
इसकी वजह यह है कि वह दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) लीग-स्टेज के मैच पूरे खेले सकें. आखिरी लीग मैच 8 जनवरी को बेंगलुरु में होगा.
Photo: PTI
पंत घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में दिल्ली के कप्तान हैं, टीम फिलहाल पांच जीत के साथ ग्रुप D में 20 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है.
Photo: PTI
दिल्ली की टीम ने अभी छह मैच खेले हैं और उसे एक हार ओडिशा के खिलाफ मिली है. उनका आखिरी लीग मैच हरियाणा के खिलाफ है.
Photo: PTI
'क्रिकबज' के अनुसार दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह का कहना है कि पंत आखिरी मैच खेलेंगे.
Photo: PTI
पंत ने अब तक 6 मैचों में 42.4 के एवरेज और 112.76 के स्ट्राइक रेट से दो पचासों के साथ 212 रन बनाए हैं.
Photo: PTI
पंत के अलावा भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी वडोदरा में देरी से जुड़ेंगे.
Photo: AP
उन्होंने मंगलवार को जयपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुंबई को जीत दिलाई और 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ आखिरी लीग मैच में भी खेलने वाले हैं.
Photo: AP