9 JAN 2026
विराट कोहली अब 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
Photo: instagram/@virat.kohli
इसी बीच कोहली का एक फोटो चर्चा में हैं, जिसे अमेरिकन पोर्न स्टार केंद्रा लस्ट (Kendra lust) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
Photo: instagram/@virat.kohli
केंद्रा ने 8 जनवरी को लिखे पोस्ट में लिखा- अचानक हुई मुलाकातें हमेशा सबसे अच्छी होती हैं, यह एक प्रेरणा है और वाकई डाउन टू अर्थ है.
Photo: instagram/@kendralust
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस फोटो को देख फैन्स के भी मिले-जुले रिएक्शन सामने आए. कुछ ने इसे फेक तो कुछ ने इसे AI जनरेटेड बताया.
Photo: instagram/@kendralust
वैसे केंद्रा ने 27 दिसंबर को सलमान खान के जन्मदिन वाले दिन भी एक फोटो शेयर किया था.
Photo: instagram/@kendralust
फोटो के कैप्शन में दावा किया- सबसे बड़े दिल वाले इंसान से मिलकर खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं जन्मदिन मुबारक हो, सलमान खान.
Photo: instagram/@kendralust
हालांकि इस फोटो पर तब यूजर्स ने कमेंट करते हुए कई तरह के मिक्स ओपिनियन दिए थे.
Photo: instagram/@kendralust
वहीं उन्होंने शाहरुख का भी अपने साथ फोटो पिछले साल शेयर किया था. और उनके लिए एक पोस्ट लिखा था.
Photo: instagram/@kendralust
47 साल की केंद्रा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 85 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Photo: instagram/@kendralust
केंद्रा ने एक वेबकैम मॉडल के रूप में 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी.
Photo: instagram/@kendralust