20 jan 2026
Credit: PTI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज बुधवार से शुरू होने जा रही है. यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दोनों टीमों के लिए आखिरी बड़ी तैयारी होगी.
Credit: PTI
कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है, लेकिन खतरा अब भी बना हुआ
Credit: PTI
न्यूजीलैंड ने हाल ही में भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था. इससे साफ है कि ब्लैककैप्स को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है.
Credit: PTI
पहला टी20 – 21 जनवरी, नागपुर दूसरा टी20 – 23 जनवरी, रायपुर तीसरा टी20– 25 जनवरी, गुवाहाटी चौथा टी20 – 28 जनवरी, विशाखापट्टनम 5वां टी20– 31 जनवरी, तिरुवनंतपुरम
Credit: PTI
सभी मुकाबले शाम 7 बजे (IST) से शुरू होंगे. सीरीज चलेगी 21 से 31 जनवरी तक.
Credit: PTI
कहां देखें लाइव मैच? टीवी: Star Sports Network लाइव स्ट्रीमिंग: JioHotstar ऐप और वेबसाइट
Credit: PTI
इस सीरीज के बाद 7 फरवरी से विश्व कप का आगाज हो जाएगा. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में ये वर्ल्ड कप हो रहा है.
Credit: PTI