8 JAN 2026
विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में महाराष्ट्र और गोवा के बीच 8 जनवरी (गुरुवार) को भिड़ंत हुई.
Photo: PTI/ File
जहां दो पुराने दोस्त पृथ्वी शॉ और अर्जुन तेंदुलकर भी एक दूसरे के आमने-सामने हुए.
Photo: instagram/@arjuntendulkar24
जहां शॉ को अर्जुन तेंदुकर ने महज 1 रन (5 गेंद ) के स्कोर पर आउट कर दिया.
Photo: instagram/@arjuntendulkar24
अर्जुन ने इस मुकाबले में 8 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
Photo: instagram/@arjuntendulkar24
ध्यान रहे अर्जुन और पृथ्वी शॉ जूनियर लेवल पर एज कैटगरी क्रिकेट ( अंडर 14 और अंडर 16) में खेल चुके हैं.
Photo: instagram/@arjuntendulkar24
IPL 2026 के लिए अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस (MI) से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में उनके मौजूदा प्राइस INR 30 लाख पर ट्रेड हुए थे.
Photo: instagram/@arjuntendulkar24
वहीं IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में पृथ्वी शॉ को उनके बेस प्राइस ₹75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने खरीदा था.
Photo: instagram/@prithvishaw
जो एक तरह से शॉ के लिए उनकी घर वापसी रहेगी, क्योंकि इससे पहले भी दिल्ली की टीम से आखिरी बार आईपीएल खेले थे.
Photo: instagram/@prithvishaw