05-01-2026
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता तक चलेगी. पीएम मोदी इसी महीने लग्जरी ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
Credit: @RailMinIndia
वंदे भारत स्लीपर एक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है, जो कुल 16 कोच की होगी. इसमें 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच शामिल हैं.
Credit: PTI
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में थर्ड एसी में 611, सेकंड एसी में 188 और फर्स्ट एसी में 24 बर्थ हैं. ट्रेन में कुल 823 यात्री सफर कर सकेंगे. इसकी स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक है.
Credit: @RailMinIndia
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की बर्थ बहुत आरामदायक हैं. सेमी हाई-स्पीड इस ट्रेन की सीटें तेजस राजधानी, दुरंतो और अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा कंफर्टेबल हैं.
Credit: @RailMinIndia
कोचों के बीच आने-जाने के लिए ऑटोमैटिक दरवाजे और वेस्टीब्यूल (जुड़े हुए गलियारे) की सुविधा है. जिससे चलते समय भी आसानी से घूमा जा सकता है.
Credit: @RailMinIndia
ट्रेन में उन्नत सस्पेंशन सिस्टम लगा है, जिससे सफर शांत और आरामदायक रहेगा. शोर भी बहुत कम होगा.
Credit: @RailMinIndia
कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम और इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम है, जिससे आपातकाल में यात्रियों की आसानी से मदद होगी.
Credit: @RailMinIndia
डिसइन्फेक्टेंट तकनीक से कोच हमेशा साफ और कीटाणुमुक्त रहेंगे.
Credit: @RailMinIndia
लोको पायलट के लिए आधुनिक कंट्रोल पैनल और सुरक्षा सिस्टम वाला एडवांस केबिन है.
Credit: @RailMinIndia
एरोडायनामिक लुक, जो ट्रेन को तेज रफ्तार में भी स्थिर रखता है. साथ ही ऑटोमैटिक बाहरी यात्री दरवाजे भी हैं.
Credit: @RailMinIndia
गुवाहाटी से कोलकाता का थर्ड एसी का किराया 2300 रुपये जबकि सेकंड AC का किराया 3000 रुपये होगा. वहीं, फर्स्ट AC का किराया 3600 रुपये होगा.
Credit: @RailMinIndia