17 Jan 2026
Photo: Getty Image
वंदे भारत आधुनिक और प्रीमियम रेल सेवाओं के लिए जानी जाती है. जनवरी 2026 में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की लॉन्चिंग के बाद इसका एडवांस वर्जन भी फ्यूचर में लॉन्च किया जाएगा.
Photo: X/@PIB_India
15 फरवरी 2019 को वंदे भारत एक्सप्रेस ने नई दिल्ली–कानपुर–प्रयागराज–वाराणसी कॉरिडोर पर सेवा शुरू की थी. यह ट्रेन अधिकतम 160 किमी/घंटा की स्पीड से चलने में सक्षम है.
Photo: AP
वंदे भारत 2.0 में प्रदर्शन, सेफ्टी और एनर्जी एफिशिएंसी को और बेहतर बनाया गया. इसका डिजाइन 180 किमी/घंटा की अधिकतम गति और 160 किमी/घंटा की परिचालन गति के लिए तैयार किया गया.
Photo: AP
वंदे भारत 3.0 सेमी-हाई-स्पीड वर्जन है, जिसमें तेज एक्सेलेरेशन और बेहतर राइड क्वालिटी है. यह 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 52 सेकंड में तय कर सकती है.
Photo: PTI
वंदे भारत 4.0 अगली पीढ़ी का मॉडल है, इस फ्यूचर के लिए तैयार किया जा रहा है. इसे यात्रियों के लिए और भी आरामदायक बनाया जाएगा.
Photo: PTI
इसमें बेहतर सीटिंग, आधुनिक शौचालय, उच्च गुणवत्ता वाली कोच फिनिशिंग और शानदार इंटीरियर शामिल होंगे.
Photo: X/@RailMinIndia
भविष्य की योजनाएं इसे विशेष हाई-स्पीड कॉरिडोर से जोड़ने की है, जो 350 किमी प्रति घंटा तक की गति को सपोर्ट कर सकेगी.
Photo: X/@RailMinIndia