आंधी-तूफान या बिजली गिरने पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, IMD ने किया अलर्ट

29 Jan 2026

Photo: Pixabay

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिजली कड़कने या आंधी-तूफान की स्थिति में सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है.

Photo: Pixabay

IMD ने आंधी-तूफान से जुड़ी सेफ्टी टिप्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.

Photo: X/@Indiametdept

पेड़ों से बचें

बिजली ऊंचे पेड़ों की ओर आकर्षित होती है. तूफान के समय कभी भी पेड़ के नीचे खड़े नहीं होना चाहिए.

 Photo: Unsplash

जमीन पर लेटने से बचें

यदि आप खुले मैदान में हैं, तो जमीन पर लेटना खतरनाक हो सकता है. आप अपने पैरों के बल ‘गेंद’ की तरह सिमटकर बैठे सकते हैं.

Video: X/@Indiametdept

पक्का आश्रय लें

मौसम संबंधी अलर्ट मिलने पर तुरंत किसी पक्की इमारत में शरण लेना चाहिए.

Photo: Unsplash

दामिनी ऐप (Damini App)

IMD ने बताया है कि आप सटीक और समय पर अलर्ट पाने के लिए ‘दामिनी ऐप’ का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo: Pixabay

Read Next