24 घंटे में सड़क बनाकर NHAI ने रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

16 Jan 2026

Photo: Pexels

NHAI ने आंध्र प्रदेश में बेंगलुरु कडप्पा विजयवाड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर पर सड़क निर्माण के दौरान शानदार माइलस्टोन हासिल किया है.

Photo: Pexels

आंध्र प्रदेश में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 24 घंटे में सड़क निर्माण कर इतिहास रच दिया है.

Photo: Pixabay

करीब 29 लेन-किलोमीटर सड़क और 10,675 मीट्रिक टन बिटुमिनस कंक्रीट बिछाकर दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

 Photo: Unsplash

आंध्र प्रदेश में बना यह रिकॉर्ड NHAI के सख्त गुणवत्ता मानकों का पूरी तरह पालन करते हुए हासिल किया गया है.

Photo: Unsplash

इंजीनियरों, मजदूरों और ग्राउंड स्टाफ की कड़ी मेहनत से यह रिकॉर्ड बन सका है.

Video: X/@MyGovHindi

इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर MyGovIndia ने शेयर की है.

Photo: X/@MyGovHindi

2014 से पहले जहां देश में केवल 93 किलोमीटर एक्सप्रेसवे थे, आज यह आंकड़ा 3 हजार किलोमीटर से ज्यादा हो चुका है.

Photo: Pexels

Read Next