पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर के साथ उड़ाई पतंग, देखें वीडियो

12 Jan 2026

Credit- ITG

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 12 जनवरी को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2026 का उद्घाटन किया.

Credit:  ITG

इस दौरान पीएम मोदी के साथ जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ भी मौजूद रहे. बता दें कि अहमदाबाद में स्थित साबरमती रिवरफ्रंट पर 12 से 14 जनवरी 2026 तक इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है.

Credit:  ITG

साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित पतंग महोत्सव में दोनों नेताओं ने रंग-बिरंगी पतंगों का आनंद लिया. दोनों ने रंगीन चश्मे पहने और आसमान में एकता का प्रतीक स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी और बर्मिंग वॉल की डिज़ाइन वाली पतंग उड़ाई. 

Credit:  ITG

पतंग महोत्सव में पीएम मोदी और जर्मनी चांसलर ने पतंग की डोर थामते हुए भारत और जर्मनी के संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने का संदेश दिया. 

Credit:  ITG

मेर्ज का यह दौरा भारत-जर्मनी के बीच गहरे होते संबंधों का प्रतीक है. दोनों देश इस साल राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष और रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. 

Credit:  ITG

बता दें कि मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाना अहमदाबाद की सांस्कृतिक पहचान है. इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल की शुरुआत बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए पीएम मोदी ने ही करवाई थी.

Credit:  ANI

इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में मुख्य आकर्षण इंटरनेशनल और नेशनल पतंगबाजों द्वारा अलग-अलग तरह की बेहतरीन बड़ी पतंगें उड़ाना है. इस साल इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल-2026 में कुल 1,071 पतंग के शौकीन हिस्सा ले रहे हैं.

Credit:  ITG

जिसमें 50 देशों के 135 इंटरनेशनल पतंगबाज, भारत के 13 राज्यों के 65 और गुजरात के 16 जिलों के 871 पतंगबाज शामिल हो रहे हैं.

Credit:  ITG

साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित पतंग महोत्सव में दोनों नेताओं ने रंग-बिरंगी पतंगों का आनंद लिया. दोनों ने रंगीन चश्मे पहने और आसमान में एकता का प्रतीक स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी और बर्मिंग वॉल की डिज़ाइन वाली पतंग उड़ाई. 

Credit:  ITG

Read Next