श्रीनगर में माइनस 5 डिग्री पारा, डल झील पर जमी बर्फ की परत, देखें वीडियो

08 Jan 2026

Credit- ITG

कश्मीर में कड़ाके की ठंड पर रही है. श्रीनगर में रात का तापमान माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.

Credit:  ITG

श्रीनगर की मशहूर डल झील का पानी भी जमना शुरू हो गया है.

Credit:  ITG

वीडियो में देखा जा सकता है कि डल झील के पानी की सतह पर जमाव साफ दिखाई दे रहा है.

Credit:  ITG

शिकारा चलाने वाले चप्पू से बर्फ तोड़कर आगे बढ़ रहे हैं.

Credit:  ITG

इस बीच मौसम विभाग ने अभी और ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है. 

Credit:  ITG

Read Next