08 Jan 2026
रिपोर्ट: सुनील कुमार
Photo: Screengrab
हरियाणा के जींद जिले से अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने 11वीं बार डिलीवरी के दौरान बेटे को जन्म दिया.
Photo: Screengrab
महिला की इससे पहले 10 बेटियां हैं और बेटे की चाह में परिवार ने 11वीं डिलीवरी का फैसला किया.
Photo: Screengrab
जब परिवार महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जा रहा था, तब 10 बेटियों ने अपने पिता से कहा था- पापा, इस बार भाई लेकर आना.
Photo: Screengrab
यह डिलीवरी जींद के उचाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कराई गई, जहां डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी से बच्चे को जन्म दिलाया.
Photo: Screengrab
डॉक्टरों के मुताबिक महिला के शरीर में सिर्फ 5 ग्राम हीमोग्लोबिन था और गर्भ में बच्चे के पानी की भी कमी थी, जिससे मामला बेहद हाई रिस्क बन गया था.
Photo: Screengrab
डॉक्टर का कहना है कि महिला की पहले ही 10 डिलीवरी हो चुकी थीं, ऐसे में 11वीं डिलीवरी के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों का विशेष ध्यान रखा गया.
Photo: Screengrab
महिला की शादी को करीब 19 साल हो चुके हैं और उसकी सबसे बड़ी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ रही है.
Photo: Screengrab
डिलीवरी कराने वाली महिला डॉक्टर संतोष ने बताया कि उनके करियर का यह पहला मामला है, जिसमें 10 डिलीवरी के बाद 11वीं बार नॉर्मल डिलीवरी कराई गई हो.
Photo: Screengrab
बेटे के जन्म के बाद परिवार ने अस्पताल में मिठाइयां बांटी और खुशी जाहिर की.
Photo: Screengrab