बैलों को काबू करने के लिए लोगों ने लगाई जान की बाजी, देखें जल्लीकट्टू का वीडियो 

16 Jan 2026

Credit- ITG

तमिलनाड़ु में पोंगल के मौके पर जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया. जिसको लेकर लोगों में उत्साह दिखा.

Video- ANI

तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने मदुरै पालमेडु में जल्लीकट्टू खेल का उद्घाटन किया. 

Video- ANI

जल्लीकट्टू में बैलों को काबू करने के लिए लोग जान की बाजी लगाते दिखाई दिए. 

Photo- ITG

बता दें कि जल्लीकट्टू में विजेता का फैसला इस बात से तय होता है कि बैल के कूबड़ पर कितने समय तक कंट्रोल किया गया है.

Video- ANI

प्रतियोगी को बैल के कूबड़ को पकड़ने की कोशिश करनी होती है. बैल को अपने कंट्रोल में करने के लिए उसकी पूंछ और सींग को पकड़ना होता है.

Photo- ITG

बैल को एक लंबी रस्सी से बांधा जाता है.जीतने के लिए एक समय-सीमा में बैल को काबू में करना होता है.

Video- ANI

इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. मेडिकल सहायता देने के लिए इमरजेंसी टीम और एंबुलेंस की भी व्यवस्था है.

VIDEO- ANI

बैल मालिकों के लिए ये कार्यक्रम गर्व और पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा का प्रतीक है.

Photo- ITG

Read Next