15 Jan 2026
Credit- ITG
द्रास (कारगिल) में LOC पर -25 डिग्री या इससे भी ज्यादा ठंड में भारतीय सेना के जवान ड्यूटी डटे रहते हैं. आइए जानते हैं वो कैसे सर्दी सहन कर पाते हैं.
Credit- ITG
सेना के जवान तीन लेयर वाले स्पेशल कपड़े (HimKavach या ECWCS) पहनते हैं, जो -60 डिग्री तक ठंड से बचाते हैं.
Credit- ITG
मल्टी-लेयर सिस्टम में अंदर थर्मल, बीच में इंसुलेशन और बाहर वाटरप्रूफ जैकेट-ट्राउजर, दस्ताने, बूट और मास्क उनकी पौशाक में शामिल होता है.
Credit- ITG
वे बालाक्लावा, गॉगल्स और मोटे दस्ताने पहनते हैं, जिससे चेहरा और उंगलियां जम न जाएं. इससे फ्रॉस्टबाइट से बचाव होता है.
Credit- ITG
जवान पहले से ही हाई अल्टीट्यूड और ठंड में रहने की खास ट्रेनिंग लेते हैं, जिससे उनका शरीर ऐसी परिस्थितियों में ढल जाता है.
Credit- ITG
पोस्ट पर गर्म बंकर, हीटर और केरोसिन स्टोव होते हैं, जहां वे आराम करते हैं और गर्म रहते हैं.
Credit- ITG
जवानों को ज्यादा कैलोरी वाला गरम खाना जैसे सूप, थर्मस में चाय-कॉफी और एनर्जी फूड मिलता है, जो शरीर को अंदर से गर्म रखता है.
Credit- ITG
जवान लंबे समय तक एक साथ ठंड में नहीं रहते, समय-समय पर रोटेशन होता है ताकि थकान और ठंड का असर कम हो.
Credit- ITG
स्नो गियर, एवलांच डिटेक्टर, थर्मल इंस्ट्रूमेंट्स और बेहतर कम्युनिकेशन से उनकी सुरक्षा और काम आसान होता है.
Credit- ITG