बर्फ पर जम गईं नजरें और सड़कों पर लगा जाम, सोनमर्ग में बर्फबारी का वीडियो

17 Jan 2026

Video- ITG

कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हो रही है. जिससे वादियां सफेद चादर में ढक गई हैं. प्राकृतिक नज़ारा देखने लायक है.

Video- ITG

सोनमर्ग, रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा दर्रे सहित कई पर्यटन स्थलों में बर्फबारी ने पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाया है. हालांकि, ताज़ी बर्फबारी ने जनजीवन पर भी असर डाला है.

Video- ITG

ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें और वाहन जाम में फंस गए, कुछ क्षेत्रों में एंबुलेंस और आपात सेवाओं की आवाजाही प्रभावित हो रही हैं.

Video- ITG

साथ ही तापमान में गिरावट से लोगों को कड़ी ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

Video- ITG

मौसम विभाग (IMD) ने उच्च सतर्कता बनाए रखने और यात्रा से पहले जानकारी लेने की सलाह दी है.

Video- ITG

Read Next