गाजर का हलवा खाकर भर गया है मन? अब बनाएं रणवीर बरार स्टाइल खिला-खिला जरदा

Photo: ITG

सर्दियों में गाजर और मूंग का हलवा खाकर अगर आप बोर हो गए हैं तो अब शेफ रणबीर बरार का दानेदार जरदा ट्राई कीजिए. 

Photo: ITG

शुद्ध घी, केसर की खुशबू और ढेर सारे सूखे मेवों से तैयार यह डिश स्वाद के साथ-साथ सर्दियों की शामों को खास बना देती है. 

Photo: ITG

शेफ रणबीर के खास टिप्स के साथ यह मीठा पुलाव इतना खिला-खिला और परफेक्ट बनता है कि आप हलवे का स्वाद भूल जाएंगे.

Photo: ITG

इसके लिए रणवीर ने पहले एक पतीले में देसी घी डाला और फिर उसे गर्म होने के बाद उसमें सेला बासमती चावल मिलाया जिसे उन्होंने 20 मिनट तक पहले भिगोया था.

Photo: ITG

अब इसमें कटी हुई खुबानी और केसर का पानी डालिए और धीमी आंच पर पकने दीजिए. अब आपको अपनी पसंद के कुछ मावे काटकर फ्राई करने हैं.

Photo: ITG

पतीले में रखे चावल को बीच-बीच में ढक्कर खोलकर चेक भी करते रहें. जरूरत हो तो हाथ में बिलकुल हल्का सा पानी भी छिड़क दें.  

Photo: ITG

चावल अगर पक जाएं तो फिर कटे हुए ड्राई फ्रूट्स को चावल पर डाल दें. थोड़े ड्राई फ्रूट्स सजावट के लिए अलग कर लें.

Photo: ITG

अब एक कटोरी में चीनी लें और फिर उसे चावल के ऊपर डाल दें. अब गैस को फुल कर दें और कुछ ही सेकंड में बंद कर दें. 

Photo: ITG

इससे चीनी चावल में पिघलकर घुल जाएगी. चावल को 5 से 7 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अब बाकी बचे ड्राई फ्रूट्स भी डाल दें ऊपर से सजावट के लिए. आपका दानेदार जरदा तैयार है.

Photo: ITG

Read Next