Photo: ITG
23 जनवरी को पूरे देश में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है.
Credit: Credit name
यह त्योहार देवी सरस्वती ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित तो है लेकिन बसंत पंचमी का धार्मिक महत्व होने के साथ ही मौसम के बदलाव से भी संबंध है.
Photo: ITG
बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का काफी महत्व होता है. इस दिन लोग मां सरस्वती को पीले रंग के व्यंजनों का भोग लगाते हैं, पीले फूल चढ़ाते हैं और पीले रंग के कपड़े पहनते हैं.
Photo: ITG
लेकिन क्या आपने सोचा है कि इसके पीछे क्या कारण है और क्यों लोग इस दिन पीले कपड़े पहनते हैं.
Photo: ITG
चूंकि इस दिन को बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है और इसलिए उसके स्वागत में भी पीले रंग के कपड़े पहनते का रिवाज है.
Photo: ITG
बसंत ऋतु को ऋतुराज यानी मौसमों का राजा माना जाता है. यह पीलापन नई फसल के आने और जीवन में खुशहाली का भी प्रतीक माना जाता है.
Photo: ITG
धार्मिक दृष्टि से भी पीला रंग काफी महत्वपूर्ण होता है और हर शुभ काम, पूजा-पाठ में पीला रंग पहना जाता है. इसे शुद्धता, ऊर्जा और ज्ञान का भी प्रतीक माना जाता है और मां सरस्वती को ये रंग बहुत प्रिय है.
Photo: ITG
साइंस और रंग मनोविज्ञान (Colour Psychology) के अनुसार, पीला रंग मानसिक स्पष्टता और एकाग्रता बढ़ाने में मदद करता है क्योंकि यह दिमाग को सतर्क और सक्रिय बनाता है.
Photo: ITG
हालांकि इसके अत्यधिक संपर्क से बचना चाहिए क्योंकि यह चिंता भी पैदा कर सकता है. यह रंग ऊर्जा, खुशी और आशावाद से जुड़ा है.
Photo: ITG