ब्रेस्टफीडिंग के दौरान क्यों सो जाते हैं छोटे बच्चे? डॉक्टर ने बताई वजह

06 Jan 2026

अगर आपने कभी छोटे बच्चों को गौर से देखा होगा तो जरूर नोटिस किया होगा कि वे दूध पीते-पीते सो जाते हैं.

Photo-Pixels

मां की गोद में ब्रेस्टफीडिंग के दौरान या बोतल पकड़ते ही कुछ मिनटों में बच्चे सोने लगते हैं. दरअसल, ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बच्चे का सोना कई बातों पर निर्भर करता है.

Photo-Pixels

दिल्ली के अल्शिफा हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist & Obstetrician) और प्रसूति विशेषज्ञ स्वास्ती शालिनी ने बताया कि छोटे बच्चे के दूध पीते समय सोने के पीछे कई वजह हो सकती हैं.

Photo-Pixels

खासकर मां का दूध पीते समय बच्चा खुद को सुरक्षित और आरामदायक महसूस करता है. जिससे उसे अच्छी नींद आती है.

Photo-Pixels

बच्चे को मां के स्तनपान से ऑक्सीटोसिन मिलता है, जिससे वह आराम महसूस करता है.

Photo-Pixels

छोटे बच्चे फीड करते समय इसलिए भी सो जाते हैं क्योंकि उन्हें मां की गोद में गर्मी मिलती है और मां का स्पर्श सुरक्षित महसूस कराता है.

Photo-Pixels

वहीं, कई बार दूध का फ्लो कम होता है तो बच्चे को पीने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. इससे वह थक कर सो सकता है.

Photo-Pixels

फीडिंग के दौरान बच्चे का सोना एक नेचुरल है, जो मां-बच्चे के रिश्ते को और गहरा करता है. बच्चे को सुरक्षा और सुकून का अहसास होता है.

Photo-Pixels

Read Next