डिलीवरी के बाद फूल के कुप्पा हो गई थी एक्ट्रेस, फिर ऐसे घटाया वजन और हो गई फिट

6 Jan 2026

By: Aajtak.in

कुंडली भाग्य सीरियल से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने 9 जनवरी 2025 को बेटी को जन्म दिया था. हर एक्ट्रेस की तरह रूही के सामने भी वजन घटाकर खुद को पहले जैसा करने की चुनौती थी लेकिन एक साल के भीतर वह पूरी तरह फिट हो चुकी है.

Credit: Instagram/@ruhiiiiiiiiii

रूही चतुर्वेदी डिलीवरी के महज 2 महीने बाद से ही अपने बढ़े वजन को घटाने की जद्दोजहद में लग गई थी.

Credit: Instagram/@ruhiiiiiiiiii

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह पोस्टपार्टम वेट लॉस करने के लिए जिम में पसीना बहाती दिखीं.

Credit: Instagram/@ruhiiiiiiiiii

एक वीडियो में उन्होंने कहा, 'कहीं से निकलने के लिए कहीं से निकलना पड़ता है और मैं चाहती हूं कि ये प्रेग्नेंसी वेट मेरे शरीर से निकल जाए. इसलिए मैं जिम जा रही हूं.'

Credit: Instagram/@ruhiiiiiiiiii

रूही के अनुसार, शुरू में उन्हें ऐसा लग रहा था कि वह किसी और की बॉडी में हैं. वह बोलीं, 'आपका कॉन्फिडेंस लो हो ही जाता है क्योंकि आपने कभी अपने शरीर को इस तरह से फैला हुआ देखा ही नहीं होता है.'

Credit: Youtube

रूही ने बताया कि जब उन्हें एक्सरसाइज करने में परेशानी हो रही थी तो एक बार उन्हें लगा कि कुछ दिन और आराम कर लेना चाहिए था.

Credit: Instagram/@ruhiiiiiiiiii

एक्ट्रेस ने कहा, 'फिर मुझे लगा नहीं ये मुझे करना है. मुझे अपनी बॉडी को अपने लिए, अपनी बेटी के लिए फिर से फिट करना है. मैं अपनी बेटी के साथ खेलना चाहती हूं, दौड़ना चाहती हूं और चाहती हूं कि कभी ये न कहूं कि मेरे घुटनों में दर्द है या मेरा पेट इतना निकल गया है.'

Credit: Instagram/@ruhiiiiiiiiii

ऐसे में उन्होंने जिम में जमकर पसीना बहाया, प्रॉपर डाइट ली और एक साल में अपना बढ़ा वजन घटा लिया और पूरी तरह से फिट हो गईं.

Credit: Instagram/@ruhiiiiiiiiii

बता दें, आमतौर पर डिलीवरी के 6 हफ्ते (लगभग देढ़ महीने) के अंदर ही महिलाओं का वजन कम होने लगता है. धीरे-धीरे उनका वजन तेजी से कम होता है. 

Credit: Instagram/@ruhiiiiiiiiii

डिलीवरी के बाद कम से कम 40 दिन बाद तक एक्सरसाइज ना करने की सलाह दी जाती है. कहा जाता है बच्चे को जन्म देने के बाद मां को   अपने शरीर को पूरी तरह से आराम देना चाहिए. 

Credit: Instagram/@ruhiiiiiiiiii

वजन कम करने के लिए किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी दिखाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में हल्की एक्सरसाइज से शुरुआत करें और फिर डॉक्टर की सलाह लेने के बाद स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और बाकी सब करें.

Credit: Instagram/@ruhiiiiiiiiii

रोजाना एक्सरसाइज के साथ हेल्दी डाइट लेने और बच्चे को ब्रेस्टफीड कराने से भी आपको वजन कम करने में मदद मिलती है.

Credit: Instagram/@ruhiiiiiiiiii

Read Next