बड़ी बहू श्लोका की दादी के आगे हाथ जोड़ मुकेश अंबानी ने झुकाया सिर, तस्वीर VIRAL

13 Jan 2026

Photo: Instagram/@ishaambani

मुकेश अंबानी हाल ही में अपनी पत्नी और पूरे परिवार के साथ बड़ी बहू श्लोका मेहता के दिवंगत दादा अरुण कुमार मेहता पर लिखी गई किताब ‘HEERO’ के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे.

Photo: Instagram/@ishaambani

इवेंट से बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन्हीं में से एक तस्वीर ऐसी है, जो बहुत ही भावुक कर देने वाली है.

Photo: Instagram/@ishaambani

दरअसल, एक तस्वीर में मुकेश अंबानी अपनी बड़ी बहू श्लोका मेहता की दादी के सामने हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर प्रणाम करते दिख रहे हैं.

Photo: Instagram/@ishaambani

मुकेश अंबानी की ये तस्वीर लोगों के दिलों को छू रही है और सभी उनके व्यवहार और जिस तरह से उन्होंने श्लोका मेहता की दादी को सम्मान दिया उसकी तारीफ कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@ishaambani

अगर लुक की बात करें तो मुकेश अंबानी इस मौके पर डार्क ब्लू सूट और वाइट शर्ट में नजर आए. उनका लुक बहुत क्लासिक और फॉर्मल था, जो इस तरह के इवेंट के लिए परफेक्ट लगा.

Photo: Instagram/@ishaambani

वहीं श्लोका अंबानी की दादी बहुत लाइट कलर की साड़ी पहने दिखीं. उनकी साड़ी पर लाइट फ्लोरल प्रिंट था और कानों में स्टड इयररिंग्स पहने हुए थे.

Photo: Instagram/@ishaambani

नीता अंबानी की बात करें तो उन्हें लैवेंडर कलर की साड़ी पहने देखा गया. उनकी साड़ी पर वाइट कलर का चौड़ा बॉर्डर था, जिस पर सीक्वेंस और बारीक जरी का काम किया गया था.

Photo: Instagram/@ishaambani

नीता ने साड़ी को नॉर्मली ड्रेप किया था, जो उनके लुक को ग्रेसफुल बना रहा था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना था, जिसकी खूबसूरत कढ़ाई और उस पर जडे़ मोती इसे शानदार बना रहे थे.

Photo: Instagram/@ishaambani

नीता अंबानी ने साड़ी के साथ मल्टी-लेयर मोतियों का नेकलेस पहना था. इसके साथ ही हाथों में मोतियों और डायमंड वाले कड़े भी पहने थे.

Photo: Instagram/@ishaambani

Read Next