ना चिपकेगा ना जलेगा, बनाएं रनवीर ब्रार स्टाइल दानेदार और मुंह में घुल जाने वाला मूंग दाल हलवा

Photo: Getty

सर्दियों का मौसम अपने साथ केवल ठंडी हवाएं ही लेकर नहीं आता बल्कि गरमा-गरम पकवान और मिठाइयां भी लेकर आता है.

Photo: Getty

सर्दियों में लोग बड़े चाव से गाजर और मूंगल दाल का हलवा खाते हैं.

Photo: Getty

लेकिन मूंग दाल का हलवा खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है, बनाने में उतना ही कठिन.

Photo: Getty

सेलिब्रिटी शेफ रनवीर ब्रार हालांकि ऐसा  नहीं मानते और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर मूंग दाल हलवे की बहुत ही आसान रेसिपी शेयर की जो हम आपको बता रहे हैं.

Photo: Getty

इसके लिए आप पहले मूंग दाल को 2 से 3 घंटे के लिए भिगो दें. फिर उसे पानी से निकालकर दरदरा पीस लें. ध्यान रहे कि पेस्ट बहुत बारीक न हो, दरदरापन ही हलवे को दानेदार ब.नाता है.

Photo: Getty

एक भारी तले की कढ़ाई में घी गरम करें. सबसे पहले इसमें सूजी और बेसन डालकर हल्का भूनें. रणबीर ब्रार के अनुसार, यह हलवे को कढ़ाई में चिपकने से रोकता है.

Photo: Getty

अब इसमें पिसी हुई दाल डालें. इसे धीमी आंच पर तब तक भूनें जब तक कि घी दाल से अलग न होने लगे और दाल का रंग सुनहरा भूरा न हो जाए.

Photo: Getty

जब दाल अच्छी तरह भून जाए, तो इसमें धीरे-धीरे दूध और केसर डालें. इसे तब तक चलाएं जब तक दूध पूरी तरह सूख न जाए. अब इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालें.

Photo: Getty

चीनी घुलने के बाद हलवा फिर से घी छोड़ने लगेगा. अंत में ऊपर से कटे हुए मेवे डालें और गरमा-गरम परोसें.

Photo: Getty

Read Next