सूप जाएंगे भूल जब पिएंगे रणवीर बरार स्टाइल में बना रसम, हर घूंट में आएगा मजा

Photo: Freepik

दक्षिण भारतीय भोजन में इडली डोसा अपने स्वाद और सेहत से भरपूर होने की वजह से पूरे भारत खूब फेमस हैं. 

Photo: Freepik

लेकिन दक्षिण भारतीय रसम पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. खासकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भी ये बहुत फेवरेट है.

Photo: Freepik

सेलिब्रिटी शेफ रनवीर ब्रार ने अपने यूट्यूब चैनल पर दो तरह के रसम बनाने की रेसिपी साझा की है. एक बिना रसम पाउडर के और दूसरी रसम पाउडर के साथ. 

Photo: Freepik

सर्दियों के लिए यह रेसिपी बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें काली मिर्च और लहसुन का उपयोग किया गया है जो सेहत के लिए औषधि की तरह काम करते हैं.

Photo: Freepik

रसम गट फ्रेंडली है, इम्यूनिटी बढ़ाती है, हाइड्रेशन देती है, स्किन के लिए अच्छी है और वजन कम करने में भी मदद करती है.

Photo: Freepik

सबसे पहले टमाटरों को काटकर एक कटोरे में लें और उसमें कड़ी पत्ता, बारीक कटा धनिया, कुटा लहसुन, जीरा, काली मिर्च और नमक डालें.

Photo: Freepik

इसे अपने हाथों से अच्छी तरह से मैश  करें ताकि टमाटर का रस और सारे मसालों का स्वाद आपस में मिल जाए. इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें.

Photo: Freepik

अब इसमें दो कप पानी डालें और इसे धीमी आंच पर पकने दें. अंत में इसमें घी, राई, मेथी दाना, सूखी लाल मिर्च और कड़ी पत्ता का तड़का लगाएं और ढेर सारा धनिया डालें.

Photo: Freepik

दूसरे स्टाइल में रसम बनाने के लिए इसका पाउडर बनाना होगा. इसके लिए कढ़ाई में थोड़ा घी लेकर उड़द दाल और चना दाल डालकर भूनें.

Photo: Freepik

इसके बाद साबुत धनिया, जीरा, काली मिर्च, मेथी, सूखी लाल मिर्च और कड़ी पत्ता डालकर भूनें. ठंडा होने पर इसे मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें.

Photo: Freepik

एक बर्तन में तेल गर्म करें, उसमें राई, कड़ी पत्ता, लाल मिर्च और कुटा हुआ लहसुन डालें. कटे हुए टमाटर और हल्दी डालकर भूनें. अब इसमें तैयार किया हुआ रसम पाउडर डालें और साथ ही तूर दाल का पानी मिला दें.

Photo: Freepik

इसमें इमली का पल्प डालें और खटास को बैलेंस करने के लिए थोड़ा सा गुड़ मिलाएं. इमली डालने के बाद इसे 7-8 मिनट तक अच्छी तरह उबलने दें ताकि स्वाद गहराई तक पहुंच जाए.

Photo: Freepik

Read Next