Photo: Getty
लिवर हमारे शरीर का एक बेहद अहम अंग है जिसके ऊपर पूरे शरीर को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी होती है.
Photo: Getty
लिवर में जब कोई खराबी आती है तो उसके संकेत शरीर के साथ आंखों में भी नजर आते हैं.
Photo: Getty
यहां हम आपको लिवर में खराबी के कुछ संकेत बता रहे हैं जिन्हें आपको बिलकुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए.
Photo: Getty
आंखों और त्वचा का पीला पड़ना लिवर की बीमारी का संकेत है, जब लिवर बिलीरुबिन को ठीक से प्रॉसेस नहीं कर पाता है जिससे आंखों और त्वचा में पीलापन आ जाता है.
Photo: Getty
आंखों में जलन या चुभन बिना किसी वजह के लिवर की समस्या का संकेत हो सकता है क्योंकि शरीर से विषाक्त पदार्थ ठीक से नहीं निकल पाते हैं और आंखों में दिक्कत शुरू हो जाती है.
Photo: Getty
आंखों का बार-बार लाल होना या जल्दी थकना लिवर के ठीक से काम न करने का संकेत है.
Photo: Getty
आंखों की पलकों या उनके आसपास पीले, उभारदार धब्बे दिखना अक्सर लिवर के साथ हाई कोलेस्ट्रॉल का भी संकेत होता है.
Photo: Getty
इस कंडीशन को जैंथेलास्मा कहते हैं. इस स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
Photo: Getty
लिवर ठीक से काम न करने पर आपकी आंखों में लालिमा और थकान बढ़ सकती है.
Photo: Getty
खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.
Photo: Getty