जया किशोरी ने कथावाचक इंद्रेश की भांजी पर लुटाया प्यार, सिंपल सूट में लगीं सुंदर; PHOTOS

10 Jan 2026

Photo: Instagram@iamjayakishori

कथावाचक जया किशोरी अपनी मीठी आवाज के साथ-साथ अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं. उनका अंदाज हर बार लोगों का दिल जीत लेता है.

Photo: Instagram@iamjayakishori

 जया किशोरी को कुछ समय पहले कथावाचक इंद्रेश जी महाराज की शादी के दौरान गुलाबी सूट में बहुत पसंद किया गया था.

Photo: Instagram@iamjayakishori

जया किशोरी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब देखी और पसंद की जाती हैं. एक बार फिर उनकी नई तस्वीरें उनको फिर से सुर्खियों में ले आई हैं.

Photo: Instagram@iamjayakishori

जया किशोरी की नई तस्वीरों में इनके साथ एक मासूम बच्ची दिखाई दे रही है, जिसके अपने एक थामे हुए कथावाचक उससे बड़े प्यार से बातें करती दिखाई दे रही हैं. 

Photo: Instagram@iamjayakishori

कथावाचक ने फोटो में ब्लैक एंड व्हाइट फ्लोरल प्रिंट का अनारकली सूट पहना हुआ है, जिसके ऊपर से उन्होंने शॉल ओढ़ रखा है. बालों की हमेशा की तरह ही पोनी टेल बना रखी है और माथे पर काली बिंदी लगाई है.

Photo: Instagram@iamjayakishori

जया किशोरी के साथ खड़ी बच्ची श्रीवन्या शर्मा ने सफेद कलर का सूट पहना है, जिस पर पीले और हरे रंग की फूलों की कढ़ाई हो रखी है. माथे पर बच्ची ने भी कथावाचक जैसी छोटी बिंदी लगा रखी है.

Photo: Instagram@iamjayakishori

श्रीवन्या कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की भांजी हैं और वो जया किशोरी को मासी बुलाती हैं. क्योंकि इंद्रेश की बहनें भी जया किशोरी को अपनी बहन मानती हैं.

Photo:Instagram@shrivanya.sharma

श्रीवन्या शर्मा कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की बहन श्रुति की बेटी हैं, जिनकी क्यूटनेस अक्सर लोगों का दिल चुरा लेती हैं.

Photo:Instagram@shrivanya.sharma

कथावाचक इंद्रेश और शिप्रा की शादी में भी श्रीवन्या शर्मा की क्यूटनेस के खूब चर्चे हुए थे, एक बार फिर वो मासी जया संग अपनी मासूमियत से सब दिल जीत रही हैं.

Photo:Instagram@shrivanya.sharma

Read Next