Photo: Getty
सर्दियों में स्किन का ड्राई बेजान होना आम बात है. लेकिन स्किन की ड्राईनेस आपकी सुंदरता बिगाड़ देती है.
Photo: Getty
अगर आप भी सर्दियों में अपनी स्किन को सॉफ्ट और सुंदर रखना चाहते हैं तो यहां हम आपको एक बेहतरीन चीज बता रहे हैं.
Photo: Getty
सर्दियों में स्किन को मखमली और सॉफ्ट बनाने के लिए दुनिया भर के महँगे प्रोडक्ट्स एक तरफ और ये 2 चीजें एक तरफ.
Photo: Getty
अगर आप इन दो चीजों का सही तालमेल बना लें तो आपकी स्किन कभी रूखी नहीं होगी.
Photo: Getty
ग्लिसरीन और गुलाब जल यह स्किन के लिए सबसे पुराना और असरदार नुस्खा है.
Photo: Getty
ग्लिसरीन हवा से नमी खींचकर आपकी त्वचा के अंदर लॉक कर देती है जबकि गुलाब जल स्किन के pH लेवल को बैलेंस करता है.
Photo: Getty
इस मिश्रण एक छोटी बोतल में आधा गुलाब जल और आधी ग्लिसरीन मिलाकर रख लें.
Photo: Getty
रोज रात को सोने से पहले इसे अपने चेहरे, हाथ और पैरों पर लगाएं. सुबह आपकी स्किन बेबी सॉफ्ट मिलेगी.
Photo: Getty
गुलाब जल और ग्लिसरीन त्वचा की गहराई तक जाकर उसे पोषण देते हैं और ठंड की वजह से फटने से बचाते हैं.
Photo: Getty