Photo: Freepik
सर्दियों में अक्सर कई लोग ढेर सारे कपड़े भी पहनते हैं और थर्मलवियर भी पहन लेते हैं लेकिन फिर भी उन्हें ठंड और कंपकंपी लगती रहती है.
Photo: Freepik
थर्मल पहनने का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आप इसे सही ढंग से नहीं पहनें ताकि वो शरीर को गर्म रखे.
Photo: ITG
यहां हम आपको कुछ ऐसी गलतियां बता रहे हैं जिनकी वजह से लोगों थर्मल पहनने के बाद भी ठंड लगती है.
Photo: ITG
थर्मल का साइज बहुत मायने रखता है इसलिए यह बिलकुल फिटेड होना चाहिए. अगर यह ढीला होगा तो हवा अंदर जाएगी और यह शरीर की गर्मी को लॉक नहीं कर पाएगा.
Photo: ITG
ज्यादातर लोग थर्मल को बनियान या किसी शर्ट के ऊपर पहनते हैं और यहीं वो गलती करते हैं. इसे सबसे पहले पहनना चाहिए.
Photo: Freepik
थर्मल शरीर की गर्मी को बाहर जाने से रोकता है. अगर आप इसके नीचे बनियान या टी शर्ट पहन लेंगे तो वो अपना काम नहीं कर पाएगा.
Photo: Freepik
अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो मिक्स्ड वुलन या सिंथेटिक फैब्रिक वाला थर्मल चुनें जो नमी सोख सके. कॉटन का थर्मल पसीना सोखकर गीला हो जाता है जिससे आपको और ज्यादा ठंड लग सकती है.
Photo: Freepik
ठंड से बचने के लिए सिर्फ थर्मल पहनना नहीं बल्कि सही से पहनना भी जरूरी है. इसलिए थर्मल के एक हल्का स्वेटर या कोई कपड़ा जरूर पहनें और फिर जैकेट पहनें. इससे ये गर्मी को लॉक कर देता है.
Photo: Freepik
थर्मल को बार-बार धोने से उसके रेशे ढीले हो जाते हैं और वो बेकार हो जाता है. इसलिए इसे हल्के गुनगुने पानी में ही धोएं ताकि इसकी गर्माहट बनी रहे.
Photo: Freepik