ठंडे पानी में सुन्न हो जाती हैं उंगलियां? सर्दियों में बर्तन धोने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स

Photo: Freepik

कड़कड़ाती ठंड में भला किसका मन रजाई से निकलकर काम करने का करता है और जब बात हड्डियां गलाने वाले ठंडे में पानी में बर्तन धोने की आए तो ये सोचकर ही शरीर में सिरहन उठने लगती है.

Photo: Freepik

सर्दियों में पानी बर्फ जैसा ठंडा होता है जिसमें बर्तन धोने से हाथों की उंगलियां सुन्न पड़ने लगती हैं और उनमें दर्द भी होने लगता है.

Photo: Freepik

ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे जुगाड़ बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने किचन के काम को आसान लगने लगेंगे.

Photo: Freepik

ठंड में बर्तन धोने के लिए रबर के ग्लव्स पहनना सबसे आसान और प्रभावी तरीका है. 

Photo: Freepik

रबर के ग्लव्स ना केवल आपको ठंडे पानी के सितम से बचाते हैं बल्कि  आपकी स्किन और नाखून को भी सुरक्षित रखते हैं.

Photo: Freepik

अगर आप बर्तन को धोने से आधा घंटा पहले उन्हें एक टब में थोड़ा से गुनगुने पानी और साबुन के झाग में डालकर भिगो देते हैं तो इससे  बर्तन की गंदगी आसानी से निकल जाएगी और आपको ठंड में बर्तन को देर तक घिसने की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. 

Photo: Freepik

कभी भी बर्तन को जमा नहीं करना चाहिए और  सर्दियों में तो बिलकुल भी नहीं. बर्तन को छोटे-छोटे गैप में धोते रहें.

Photo: Freepik

इससे आपको देर तक पानी में हाथ डालकर बर्तन साफ नहीं करने पड़ेंगे. 

Photo: Freepik

अगर आपके हाथ बर्तन साफ करने के बाद सुन्न लग रहे हैं तो तुरंत उन्हें पोंछकर हाथों की सिकाई करें, इससे हाथों का ब्लड सर्कुलेशन सामान्य हो जाएगा. 

Photo: Freepik

Read Next