26 Jan 2026
Photo:ITG
सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी स्वेटर और मोटे ऊनी कपड़े को अलमारी में रखने में होती है. लेकिन अगर आप इन तरीकों को अपनाते हैं, तो आपकी यह समस्या आसानी से हल हो जाएगी.
Photo: Pixabay
सर्दियों के कपड़े रखने के लिए सबसे पहले उन्हें अच्छी तरह धोकर सुखा लें ताकि पसीने की स्मेल और बैक्टीरिया पूरी तरह खत्म हो जाए. क्योंकि नमी वाले कपड़ों में फफूंद लगने का खतरा रहता है जो फैब्रिक को नुकसान पहुंचाकर आपके महंगे कपड़ों को बर्बाद कर सकता है.
Photo: Pexels
महंगे ऊनी कपड़ों और जैकेट्स को साधारण मोड़ने के बजाय अच्छी क्वालिटी वाले वैक्यूम बैग्स में सील करके रखें, जिससे अलमारी में 70 प्रतिशत तक जगह बचती है और कपड़े हवा के संपर्क में न आने के कारण सालों-साल नए जैसे बने रहते हैं.
Photo: Pexels
कोट और भारी ओवरकोट को हमेशा मजबूत लकड़ी के हैंगर पर टांग कर कवर बैग में रखें ताकि उनका साइज और कंधों की बनावट खराब न हो, क्योंकि गलत तरीके से ठूंस कर रखने से कपड़ों पर पड़ने वाली सिलवटें रेशों को कमजोर कर देती हैं जिससे उनकी चमक और उम्र कम हो जाती है.
Photo: Pexels
कीमती कश्मीरी शॉल और पश्मीना को रखने के लिए मलमल के सफेद कपड़े का इस्तेमाल करें, क्योंकि प्लास्टिक बैग में रखने से नेचुरल रेशे सांस नहीं ले पाते और पीले पड़ सकते हैं.जबकि सूती कपड़ा उन्हें नमी से बचाकर उनकी कोमलता और गर्माहट को लंबे समय तक सुरक्षित रखने में मदद करता है.
Photo: Pixabay
अलमारी के कोनों में नीम की सूखी पत्तियां, कपूर की गोलियां या लौंग की छोटी पोटली जरूर रखें, क्योंकि ये नेचुरल कीटनाशक का काम करते हैं और सिल्वरफिश या छोटे कीड़ों को कपड़ों के पास आने से रोकते हैं, जिससे आपको कपड़ों की सुरक्षा के लिए महंगे केमिकल स्प्रे की जरूरत नहीं पड़ती है.
Photo:freepik
लेदर जैकेट को कभी भी मोड़कर न रखें बल्कि उन्हें ठंडी और सूखी जगह पर लटकाएं और रखने से पहले उन पर हल्का कंडीशनर लगाएं ताकि चमड़ा सूखे नहीं और उसमें दरारें न पड़ें, क्योंकि लेदर की मरम्मत कराना काफी महंगा होता है और सही रखरखाव से आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं.
Photo: Pixabay
गर्म कपड़ों को धूप दिखाने के बाद ही स्टोर करें लेकिन ध्यान रहे कि सीधे तेज धूप में देर तक न छोड़ें क्योंकि इससे गहरे रंगों के फीके पड़ने का डर रहता है.
Photo: Pixabay
हर सीजन में कपड़ों को करीने से ढंग से रखने की आदत न केवल आपके घर को संगठित रखती है बल्कि पुराने कपड़ों को नया बनाए रखकर आपको अनावश्यक खरीदारी से बचाती है, जिससे आपकी मेहनत की कमाई बचती है.
Photo: Pixabay