हर मौसम में स्किन करेगी ग्लो! बस अपना लें शहनाज हुसैन का ये 5 स्टेप मॉर्निंग रूटीन

13 Jan 2025

Photo: Pixabay

आजकल लोग ग्लोइंग स्किन के लिए महंगी क्रीम, सीरम और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं लेकिन मशहूर हर्बल ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन का मानना है कि असली खूबसूरती अंदर से आती है.

Photo: Pixabay

उनका कहना है कि अगर स्किन अंदर से हेल्दी हो तो उसका असर अपने आप चेहरे पर दिखने लगता है. इसके लिए वो 5-स्टेप मॉर्निंग रूटीन अपनाने की सलाह देती हैं.

Photo: Pixabay

आइए जानते हैं उस 5 स्टेप मॉर्निंग रूटीन के बारे में जो आपके स्किन को हर मौसम में ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकता है.

Photo: Pixabay

सुबह खाली पेट नारियल तेल को मुंह में लेकर 5 मिनट तक घुमाएं. इससे बॉडी टॉक्सिन बाहर निकलते हैं और सूजन कम होती है, जिसका असर स्किन पर भी दिखता है.

1. ऑयल पुलिंग

Photo: Pixabay

एक चम्मच त्रिफला पाउडर को गुनगुने पानी में मिला लें. ठंडा होने पर इसे टोनर की तरह चेहरे पर लगाएं. इससे पोर्स टाइट होते हैं और स्किन का pH बैलेंस बना रहता है.

2. त्रिफला वॉटर टोनर

Photo: Pixabay

आधी चम्मच हल्दी में थोड़ा सा नारियल तेल या दही मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर 10–15 मिनट लगाकर रखें. यह स्किन को ब्राइट बनाता है और जलन या सूजन को शांत करता है.

3. हल्दी फेस मास्क

Photo: Pixabay

गुनगुने नारियल तेल से चेहरे और शरीर की हल्की मसाज करें. ऊपर की ओर स्ट्रोक्स में मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्किन ज्यादा हेल्दी दिखती है.

4. मसाज और मॉइश्चराइज

Photo: Pixabay

चाहे मौसम कोई भी हो बाहर निकलने से पहले नेचुरल सनस्क्रीन या SPF वाला प्रोडक्ट जरूर लगाएं, ताकि स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से नुकसान न हो.

5. सन प्रोटेक्शन

Photo: Pixabay

यह भी जान लें- त्रिफला बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है, हल्दी स्किन की सूजन और  पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करता है और नारियल तेल में हेल्दी फैटी एसिड होते हैं जो स्किन को मॉइश्चर देते है.

Photo: Pixabay

अगर इन मॉर्निंग रूटीन को हेल्दी लाइफस्टाइल और बैलेंस डाइट के साथ रोजाना अपनाया जाए तो बिना महंगे प्रोडक्ट्स के भी स्किन पर नेचुरल और हेल्दी निखार आ सकता है.

Photo: Pixabay

Read Next