चिया सीड्स Vs व्हाइट ब्रेड: हॉवर्ड डॉक्टर ने बताया कौन है फाइबर का असली बाजीगर?

28 Jan 2026

Photo:ITG

शरीर को प्रोटीन के साथ-साथ फाइबर की भी बहुत जरूरत होती है, क्योंकि इससे हमारा डाइजेशन बेहतर होता है और कब्ज की समस्या भी कम होती है.

Photo:freepik

वजन कंट्रोल करने के लिए भी फाइबर बहुत अच्छा माना जाता है और कोलेस्ट्रॉल कम, ब्लड शुगर कंट्रोल करने में भी यह अहम रोल निभाता है.

Photo: Pexels

फाइबर के लिए चिया सीड्स और व्हाइट ब्रेड को लेकर अक्सर अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं, लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि इन दोनों में से किसे खाने से उनको अधिक फाइबर मिलता है.

Photo: pixabay

हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड ट्रेंड गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने टॉप 10 फाइबर सोर्स की रेटिंग की. आइए जानते हैं कि चिया सीड्स और व्हाइट ब्रेड को उन्होंने क्या रेटिंग दी.

Photo: Instagram@doctor.sethi

 डॉ. सेठी ने व्हाइट ब्रेड को सबसे कम और चिया सीड्स को सबसे बेस्ट बताया है. फाइबर के लिए चिया सीड्स सबसे बेहतरीन सोर्स है. इसके मुकाबले व्हाइट ब्रेड में बहुत कम मात्रा में फाइबर मिलता है.

Photo: Pexels

अगर आप व्हाइट ब्रेड की एक स्लाइस खाते हैं तो आपको सिर्फ 0.6 से 1 ग्राम तक ही फाइबर मिलेगा. इसलिए व्हाइट ब्रेड खाने से कम मात्रा में फाइबर बॉडी को मिलता है.

Photo: Pexels

अगर बात करें चिया सीड्स की तो चिया सीड्स में एक चम्मच चिया सीड्स में करीबन 5 ग्राम फाइबर मिलता है.इसलिए फाइबर की कमी पूरी करने के लिए इन बीजों को डाइट में शामिल किया जाता है.

Photo: Pexels

चिया सीड्स को हमेशा पानी, दूध या दही में कम से कम 15-20 मिनट (या रात भर) भिगोकर खाएं. सूखे चिया सीड्स खाने से चोकिंगया पेट फूलने की समस्या हो सकती है.

Photo: Pexels

अगर आप ब्रेड खाना ही चाहते हैं, तो व्हाइट ब्रेड की जगह होल ग्रेन या स्प्राउटेड ग्रेन टोस्ट चुनें, जिसे डॉक्टर ने बेहतर रेटिंग देते हैं. व्हाइट ब्रेड को हेल्थ के लिए फायदेमंद नहीं माना जाता है.

Photo: Pexels

Read Next