सर्दियों में मूली खाने के ये फायदे जानते हैं आप? जान लिया तो रोज खाने लगेंगे

6 jan 2026

सर्दियों में मूली खाना स्वाद के साथ-साथ शरीर को फायदा भी पहुंचाता है. आयुर्वेद में मूली खाने के बहुत से फायदे बताए गए हैं और सर्दियों में यह किसी सुपरफूड से कम नहीं है.

Credit- Getty Images

मूली खाने से बुखार, गले की खराश, पेट की दिक्कतों और सूजन से राहत मिलती है. मूली में विटामिन सी, पोटैशियम, फॉलेट, विटामिन के, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.

Credit- Getty Images

मूली में 95% पानी होता है और इसे खाने से शरीर में नमी बरकरार रहती है. शरीर अगर सही से हाइड्रेटेड है तो हमारी किडनी सही से काम करती है और शरीर की गंदगी बाहर निकलती रहती है.

शरीर को नमी देना

Credit- Getty Images

मूली फाइबर से भरपूर होती है जिसे खाने से पेट सही तरीके से साफ होता है और कब्ज जैसी दिक्कत नहीं होती. 

पाचन में सुधार

फाइबर ब्लड शुगर लेवल को भी मैनेज रखता है जिससे हमारा वजन नियंत्रित रहता है और कोलेस्ट्रॉल भी कम रहता है. एक शोध में देखा गया था कि मूली का जूस पीने से गैस्ट्रिक अल्सर का खतरा कम होता है.

मूली में बेहद कम कैलोरी और अधिक मात्रा में फाइबर होता है जिसे खाने से पेट तो देर तक भरा रहता है लेकिन शरीर को एक्स्ट्रा कैलोरी नहीं मिलती. जो लोग वजन कम कर रहे हैं, उनके लिए मूली खाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

वजन कम करने में मददगार

मूली में पोटैशियम होता है जो ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में मदद करता है. इससे शरीर में फ्लूइड की मात्रा सामान्य बनी रहती है और हृदय स्वस्थ रहता है.

ब्लड प्रेशर कम करने में मददगार

Credit- Getty Images

विटामिन सी से भरपूर मूली हमारी इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करती है. विटामिन सी हमें इंफेक्शन और मौसमी बीमारियों से बचाए रखने में मदद करता है.

इम्यूनिटी मजबूत करने में मददगार

Credit- Getty Images

मूली में मौजूद एंटिऑक्सिडेंट्स और विटामिन सी स्किन डैमेज और एजिंग से बचाते हैं. नियमित रूप से मूली खाने से त्वचा पर समय से पहले झुर्रियां नहीं पड़ती और चमक बनी रहती है.

स्किन के लिए फायदेमंद

Read Next