26 Jan 2026
Credit: Instagram/anayabangar
पूर्व क्रिकेट संजय बांगड़ के बेटे आर्यन ने अपना सेक्स चेंज कराया और वो आर्यन से अनाया बन गए.
Credit: Instagram/anayabangar
अनाया ने बताया कि जब वह यूके में थीं और वीडियो कॉल पर परिवार से बात होती थी, तब अथर्व (छोटे भाई) का पहला रिएक्शन कन्फ्यूज़न से भरा था.'
Credit: Instagram/anayabangar
अनाया ने अपने ट्रांज़िशन (लड़के से लड़की) को लेकर खुलकर बात की तो उन्होंने अपने छोटे भाई अथर्व से एक सीधा सवाल पूछा, 'जब मैंने पहली बार बताया था, तब तुम्हें कैसा लगा?'
Credit: Instagram/anayabangar
अथर्व ने कहा, 'मुझे तो लगा था कि तू शायद गे है और मैं उस समय इस पूरी बात को समझने और प्रोसेस करने की कोशिश कर रहा था.'
Credit: Instagram/anayabangar
अथर्व ने कहा, 'मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि अब तू लड़का है या लड़की. तू वही इंसान है बल्कि अब पहले से भी बेहतर है.'
Credit: Instagram/anayabangar
हार्मोन थेरेपी की वजह से अनाया के शरीर में बदलाव साफ दिखाई दे रहे थे लेकिन अथर्व के लिए यह कुछ भी अजीब या असहज नहीं था.
Credit: Instagram/anayabangar
अथर्व के लिए सबसे बड़ी बात यह थी कि 2 साल बाद उनका सिबलिंग घर लौट आया था. उनके लिए जेंडर से ज्यादा मायने उस इंसान का था जो लौट आया था.
Credit: Instagram/anayabangar
अथर्व ने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगा कि कोई चला गया है. मुझे लगा वही इंसान 10 गुना बेहतर होकर वापस आया है. अब तुम पहले से अधिक खुलकर और लॉयल्टी के साथ बात करती हो.'
Credit: Instagram/anayabangar
फैमिलीज के लिए अथर्व का मैसेज साफ था, 'यह कोई फेज नहीं है, यह उनकी सच्चाई है. बिना शर्त प्यार और सपोर्ट ही सबसे बड़ी ताकत है.' यह सुनकर अनाया भावुक हो गईं और बोलीं, 'माय गॉड, ये सच में बहुत स्वीट है.'
Credit: Instagram/anayabangar