8 Jan 2025
Photo: Instagram@imranmirza58
मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया में हाल ही में हुए यूनाइटेड इन ट्रायम्प इवेंट की चर्चा अभी तक चल रही है. इस इवेंट में तीनों क्रिकेट टीम के प्लेयर्स और कई सेलेब्स शामिल हुए थे.
Photo: Instagram@ambaniupdates
नीता अंबानी ने इस इवेंट में अपने देसी लुक से एक बार फिर फैंस का दिल चुरा लिया. उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ डायमंड जूलरी पहने वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Instagram@dipakarmakarofficial
इस इवेंट में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी शामिल हुई थीं, इन दोनों की साथ में एक फोटो सामने आई है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ पोज देती दिख रही हैं.
Photo: Instagram@dipakarmakarofficial
इस फोटो को सनिया के पिता इमरान मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें टेनिस स्टार बॉसी लेडी लुक में दिखाई दे रही हैं और उनका यह लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
Photo: Instagram@imranmirza58
फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सानिया मिर्जा 5 जनवरी को मुंबई में 'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ' नाम के रिलायंस फाउंडेशन इवेंट में मिसेज नीता अंबानी के साथ. यह इवेंट भारतीय वर्ल्ड कप जीतने वाली पुरुष, महिला और ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीमों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था.'
Photo: Instagram@imranmirza58
सानिया मिर्जा ने इस इवेंट के लिए खास ऑल ब्लैक आउटफिट पहना था, कानों में मैचिंग ब्लैक कलर के ईयररिंग्स पहने थे. सानिया ने अपने बॉसी लुक को स्लीक बन के साथ पूरा किया, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.
Photo: Instagram@imranmirza58
फोटो में नीता अंबानी ने सानिया का एक हाथ साइड से पकड़ा हुआ है और वो उनको मिलकर काफी खुश दिखाई दे रही है. पिक्चर क्लिक करवाते हुए दोनों के चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल भी है.
Photo: Instagram@imranmirza58
सानिया मिर्जा लंबे समय से दुबई में अपने बेटे के साथ रह रही हैं, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद वो अकेले ही अपने बेटे को पाल रही हैं.
Photo: Instagram@imranmirza58
जाह्नवी कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन तक, कई सेलेब्स इस इवेंट के लिए अंबानी के घर पहुंचे थे, हालांकि पूरे इवेंट की रौनक मिसेज अंबानी ही रहीं. अपने लुक के साथ-साथ वो अपने अपने मिलनसार नेचर के लिए भी जानी जाती हैं.
Photo: Instagram@imranmirza58