ग्लैमर छोड़, आम लड़कियों की तरह शॉल ओढ़े दिखीं राधिका अंबानी, नो-मेकअप लुक वायरल

09 Jan 2026

Photo: Instagram/Screengrab

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अपने लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. महंगे-महंगे फैशनेबल आउटफिट्स पहनने वाली राधिका एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

Photo: Instagram/anamikakhanna

इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनका कोई ग्लैमरस लुक नहीं है, बल्कि एकदम सिंपल अवतार है. 

Photo: Instagram/YogenShah

हाल ही में राधिका को एयरपोर्ट पर बिल्कुल आम लड़कियों की तरह सिंपल लुक में शॉल ओढ़े स्पॉट किया गया. उन्होंने एयरपोर्ट पर नो-मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया.

Photo: Instagram(Screengrab0

सामने आए वीडियो और फोटोज में राधिका का लुक बेहद सिंपल, सोबर और एलिगेंट दिखाई दिया. उन्होंने ब्लैक-वाइट हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्ड टॉप पहना हुआ है, जो कैजुअल होने के बावजूद स्टाइलिश लग रहा है.

Photo: Instagram(Screengrab0

इसके ऊपर राधिका ने अर्थी टोन में मल्टी-कलर शॉल कैरी किया है, जिसमें ब्राउन, ऑलिव ग्रीन और रस्ट शेड्स नजर आ रहे हैं. ये शॉल उनके पूरे लुक को सॉफ्ट और वार्म टच दे रहा है.

Photo: Instagram(Screengrab0

शॉल का फैब्रिक हल्का और फ्लोई है, जिसे उन्होंने नेचुरल तरीके से कंधों पर ड्रेप किया हुआ है. राधिका ने एयरपोर्ट स्पॉटिंग के लिए किसी तरह की ओवर-स्टाइलिंग नहीं है, जो उनके लुक को और ज्यादा रिफाइंड बनाता है.

Photo: Instagram(Screengrab0

अक्सर भारी और यूनिक डायमंड-रूबी और पन्ना जूलरी पहने नजर आने वाली राधिका ने इस बार कोई भारी जूलरी नहीं पहनी थी. उन्होंने हाथों में बस घड़ी पहनी हुई है.

Photo: Instagram(Screengrab0

राधिका का नो-मेकअप लुक नजर आया, जिससे उनका चेहरा फ्रेश और क्लीन लग रहा है. हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों सेंटर पार्टिंग के साथ खुला रखा है.

Photo: Instagram(Screengrab0

राधिका के साथ वीडियो में उनकी बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट भी नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram(ViralbhyaniScreengrab0

Read Next