दो रंग की जींस पहन राधिका अंबानी ने दिखाया टशन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

16 Jan 2026

Photo: ITG

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के लुक्स और स्टाइल लोगों को अक्सर इंप्रेस करता है. 

Photo: Instagram/@Anamikakhanna.in

डिजाइनर ड्रेसेज में ग्लैमरस लुक हों या फिर सादगी भरा अंदाज राधिका सब में कमाल लगती हैं.

Photo: Instagram/@mehakoberoi

हाल ही में राधिका का सिंपल, नो-मेकअप लुक नजर आया, लेकिन इसमें उन्होंने स्टाइलिश टच जोड़ने के लिए कुछ खास पहना.

Photo: Instagram(screengrab)

दरअसल, हाल ही में राधिका अंबानी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने 2 रंग की जींस पहनी. 

Photo: Instagram(screengrab)

जी हां, राधिका को वाइट कलर की वाइड लेग जींस पहने देखा गया, जिसके एक पैर पर ब्लू कलर की स्ट्रिप लगी थी. ये पैच उनकी जींस को स्टाइलिश बनाने के साथ ही उसमें यूनिकनेस भी जोड़ी. 

Photo: Instagram(screengrab)

राधिका की ये जींस @ragandbone ब्रांड की है, जो ना केवल स्टाइलिश है बल्कि महंगी भी है. इसकी कीमत 32,400 रुपये बताई जा रही है.

Photo: Instagram(screengrab)

इसके साथ राधिका ने @dior की ग्राफिक प्रिंटेड फुल स्लीव्स टी-शर्ट पहनी, जो विंटर परफेक्ट लग रही थी.

Photo: Instagram(screengrab)

राधिका ने अपने लुक को सिंपल रखने के लिए मेकअप ना करना चुना और अपनी नेचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट की. उन्होंने बालों को खुला रखा.

Photo: Instagram(screengrab)

फुटवीयर की बात करें तो उन्होंने जूतों की जगह अपने एयरपोर्ट लुक के साथ वाइट कलर की स्लाइडर्स (चप्पल) पहनी.

Photo: Instagram(screengrab)

Read Next