भारी गहने छोड़ सिंपल लुक में दिखीं राधिका अंबानी, मायके वालों संग किए श्रीनाथजी के दर्शन

11 JAN 2026

Photo: Instagram@ishaambani

अंबानी परिवार हर छोटी-बड़ी चीज को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. उनकी छोटी बहु राधिका मर्चेंट भी अपनी खूबसूरती और फैशनसेंस से हर बार लोगों का दिल जीत लेती हैं. वैसे सिर्फ अपनी ब्यूटी ही नहीं बल्कि  राधिका सादगी के लिए भी जानी जाती हैं. 

Photo: Instagram/@mehakoberoi

एक बार फिर राधिका अपनी सिंपलिटी की वजह से चर्चा में आ गई हैं.  शनिवार को राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित विश्वविख्यात श्रीनाथजी मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी की दिव्य ग्वाल की झांकी के दर्शन किए.

Photo: Instagram@ishaambani

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की पत्नी राधिका और उनका पूरा मर्चेंट परिवार एक-साथ प्रभु श्रीजी के दर्शन किए. धार्मिक यात्रा के दौरान राधिका और मर्चेंट परिवार बीते दो दिनों से लगातार भगवान श्रीनाथजी के दर्शन कर रहा है.

Photo: Instagram@ishaambani

इस दौरान राधिका ने अपने परिवार के साथ श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन किए. दर्शन के बाद राधिका और मर्चेंट फैमिली मोती महल पहुंचे, जहां उन्होंने चिरंजीव गोस्वामी विशाल बावा से मुलाकात की.

Photo: Instagram@ishaambani

चिरंजीव गोस्वामी विशाल बावा ने राधिका और उनके परिवार को पारंपरिक उपरना रजाई ओढ़ाकर स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने सभी के साथ फोटोज भी क्लिक कराई.

Photo: Instagram@ishaambani

मंदिर दर्शन के दौरान राधिका ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं, उनका सिंपल और एलिगेंट लुक फैंस को खूब पसंद आया. राधिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही हैं.

Photo: Instagram@ishaambani

इस धार्मिक यात्रा के दौरान राधिका ने लाइट पिंक कलर का सूट पहन रखा था और अपने बालों को खुला छोड़ा था. बिना मेकअप भी अंबानी परिवार की बहु बेहद सुंदर दिखाई दे रही हैं.

Photo: Instagram@ishaambani

राधिका की इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग राधिका की सादगी, संस्कार और आध्यात्मिक जुड़ाव की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Photo: Instagram@ishaambani

अनंत से शादी के बाद अक्सर ही राधिका अंबानी परिवार के साथ मंदिरों के दर्शन करती नजर आती हैं. लेकिन लंबे समय बाद वो अपने मम्मी-पापा के साथ धार्मिक यात्रा करती नजर आईं.

Photo: Instagram@ishaambani

Read Next