06 Dec 2026
Photo: Instagram/@YogenShah
मुंबई में सोमवार को नीता अंबानी ने एंटीलिया में 'यूनाइटेड इन ट्रायम्प' (United in Triumph) इवेंट होस्ट किया. यह खास इवेंट भारत की तीन वर्ल्ड कप विजेता टीमों पुरुष, महिला और ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीमों के सम्मान में रखा गया था.
Photo: PTI
इस खास शाम में भारत की तीनों वर्ल्ड कप विजेता टीमों के कप्तान रोहित शर्मा, हरमनप्रीत कौर और दीपिका टीसी नीता अंबानी के साथ पोज करते नजर आए.
Photo: Instagram/@YogenShah
नीता अंबानी के साथ ही तीनों कप्तानों का अंदाज और फैशन भी बहुत खास रहा.
Photo: PTI
नीता अंबानी ने इवेंट के लिए आबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से लाइट पिंक कलर की साड़ी चुनी थी. यह साड़ी बेहद हल्के और फ्लोई फैब्रिक से बनी थी.
Photo: Instagram/MickeyContractor
इस साड़ी की सबसे खास बात थी इसका सफेद धागों से किया गया बारीक कढ़ाई वाला बॉर्डर, जिसमें हल्के सीक्वेंस वर्क की चमक भी झलक रही थी. बॉर्डर और पल्लू पर बना ये डिजाइन पूरे लुक में शाही अंदाज जोड़ रहा था.
Photo: PTI
नीता अंबानी ने इस खूबसूरत साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज़ कैरी किया, जो साड़ी की एम्ब्रॉयडरी से पूरी तरह मैच कर रहा था.
Photo: Instagram/MickeyContractor
नीता अंबानी ने गले में डायमंड और मोतियों से सजा चौकर नेकलेस पहना, जिसके साथ मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स ने उनकी एलिगेंस को और बढ़ा दिया. हाथों में उन्होंने डायमंड ब्रेसलेट और रिंग्स पहनीं, जो पूरे लुक को क्लासी फिनिश दे रही थीं.
Photo: Instagram/MickeyContractor
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वो कूल अंदाज में पहुंचे. उन्हें ब्लैक पैंट-ब्लैक टी-शर्ट के ऊपर टेक्शचर्ड ब्लैक-ग्रे शेड का कोट पहने देखा गया. रोहित बेहद हैंडसम लगे.
Photo: PTI
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इवेंट में एकदम अलग अंदाज में दिखीं. उन्होंने ब्लैक और ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी, जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने
Photo: PTI
वहीं भारतीय ब्लाइंड महिला टीम की कप्तान दीपिका टीसी को कोट-पैंट पहने देखा गया.
Photo: PTI