05 Jan 2026
Photo: Instagram/mickeycontractor
नीता अंबानी साड़ियों के लिए अपने प्यार और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. जब बात रॉयल अंदाज की होती है, तो उनके लेवल को क्रॉस कर पाना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल होता है.
Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla
एक से बढ़कर एक साड़ी लुक्स कैरी कर चुकीं नीता अंबानी को एक बार फिर साड़ी में सजे देखा गया.
Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla
आज रात (05 जनवरी 2026 की रात) एंटिलिया में पुरुष, महिला और ब्लाइंड वुमेन क्रिकेट टीम्स के सम्मान में एक इवेंट रखा गया, जिसके लिए नीता अंबानी ने एक बार फिर साड़ी लुक चुना.
Photo: Instagram/@MickeyContractor
इस इवेंट के लिए नीता ने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उनकी साड़ी पर ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का जबरदस्त मेल दिखा.
Photo: Instagram/@YogenShah
नीता अंबानी की ये साड़ी लाइट पेस्टल पिंक कलर में थी, जो उनकी पर्सनालिटी पर बखूबी जंच रहा था. साड़ी का कपड़ा हल्का और फ्लोई था, जिससे ये और भी एलिगेंट दिख रही थी.
Photo: Instagram/@YogenShah
साड़ी की खासियत इसके बॉर्डर पर सफेद धागों से की गई बारीक कढ़ाई थी, जिसने इसे और भी निखार दिया. इसे सीक्वेंस से भी सजाया गया था.
Photo: Instagram/@Mickeycontractor
बॉर्डर और पल्लू दोनों पर दिया गया ये डिजाइन बहुत खूबसूरत लगने के साथ-साथ नीता अंबानी के लुक में शाही अंदाज जोड़ रहा था.
Photo: Instagram/@Mickeycontractor
इस बेहद खूबसूरत साड़ी को नीता अंबानी ने हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जो उनकी साड़ी के बॉर्डर पर की गई सफेद कढ़ाई से मैच कर रहा था.
Photo: Instagram(Screenshot)
नीता अंबानी की जूलरी इस लुक का सबसे शानदार हिस्सा था. उन्होंने अपने गले में डायमंड और मोतियों से बना चौकर नेकलेस पहना, जो बहुत ही रॉयल लग रहा था. इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स पहने.
Photo: Instagram/@mickeycontractor
हाथों में उन्होंने डायमंड ब्रेसलेट और रिंग्स पहनीं, जो बहुत एलिगेंट और रॉयल लग रही थीं. नीता अंबानी ने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला रखा. उनका मेकअप नेचुरल और ग्लोइंग था.
Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla
नीता अंबानी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए वाइट स्ट्ड वाली छोटी सी बिंदी लगाकर कंप्लीट किया. इवेंट से उनकी तमाम फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram/@YogenShah