12 Jan 2026
Photo: Instagram@imouniroy
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन 11 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गई हैं. दोनों ने क्रिश्चयन रीति-रिवाज से शादी की, जिसमें दोनों ने व्हाइट कलर के आउटफिट पहने थे.
Photo: Instagram@stebinben
नूपुर-स्टेबिन की वेडिंग में शामिल होने के लिए मौनी रॉय भी अपने पति सूरज के साथ उदयपुर पहुंचीं. जहां से उन्होंने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
Photo: Instagram@imouniroy
इस खास मौके पर मौनी का लुक बेहद अट्रैक्टिव और मॉडर्न था, जिसने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने अपने दोस्त की शादी में स्काई ब्लू कलर का खूबसूरत गाउन पहना था.
Photo: Instagram@imouniroy
मौनी ने इस इवेंट के लिए डेमे लव ब्रांड का खूबसूरत 'अरोरा' गाउन पहना था. इस आसमानी नीले रंग के गाउन में वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
Photo: Instagram@imouniroy
गाउन का ड्रेप्ड स्टाइल और साइड कट-आउट डिजाइन में मौनी का टोन्ड फिगर बहुत ही खूबसूरती और ग्रेस के साथ फ्लॉन्ट हो रहा है. इस डिजाइनर गाउन की कीमत लगभग 28 हजार 5 सौ 24 रुपये है.
Photo: Instagram@deme_love_
इस गाउन के साथ उन्होंने लग्जरी Dior का आइकॉनिक सैडल बैग कैरी किया है, जो उनके लुक को हाई-फैशन टच दे रहा है. उनका ये गोल्डन-व्हाइट बैग उनके आउटफिट पर खूब जंच रहा है.
Photo: Instagram@imouniroy
मौनी ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने पति सूरज नांबियार का हाथ थामे नजर आ रही हैं. फोटो में सूरज ने ब्लैक स्ट्राइप्ड सूट और सनग्लासेस में काफी डैपर लग रहे हैं.
Photo: Instagram@imouniroy
मौनी का हॉट लुक देख उनके पति सूरज भी अपनी नजरें उनसे हटा नहीं पा रहे हैं, फोटो में भी दोनों चलते दिख रहे हैं. जहां सूरज बड़े प्यार से अपनी वाइक को निहार रहे हैं.
Photo: Instagram@imouniroy
मौनी ने अपने लुक को बहुत हैवी नहीं रखा था, उन्होंने कानों में छोटे स्टड्स और हाथ में एक बड़ी अंगूठी पहनी थी. मौनी ने बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़ा गया था, जो उनके पूरे ड्रेप्ड लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था.
Photo: Instagram@imouniroy