10 Jan 2026
Photo: Instagram@sseemasinghh
कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन की शादी का जश्न उदयपुर में शुरू हो गया है, जहां वो सिंगर स्टेबिन बेन संग जल्द ही सात फेरे लेने जा रही हैं.
Photo: Instagram@sseemasinghh
नूपुर और स्टेबिन की हल्दी और संगीत की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें दोनों की फैमिली, फ्रेंड खूब रंग जमाते दिख रहे हैं.
Photo: Instagram@sseemasinghh
अपने संगीत में नूपुर ने कलरफुल लहंगा सेट पहना था, जिसपर बीड्स वाली डीटेलिंग हो रखी थी. यही उनके लुक को हटकर बना रहा था. जूलरी में उन्होंने चोकर वाला नेकपीस, मांग टीका और हैवी झुमके पहन रखे थे.
Photo: Instagram@aalikaprescribes
छोटी बहन के संगीत एक्ट्रेस कृति सेनन सच में परम सुंदरी लग रही थीं, उन्होंने खूबसूरत लहंगा-चोली पहनी थी और अपने डांस से उन्होंने संगीत में खूब रंग भी जमाया.
Photo: Instagram@sseemasinghh
इस खास मौके पर उन्होंने अभिनव मिश्रा का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत 'रोशनआरा मिरर वर्क लहंगा' पहना था.
Photo:Instagram@jasmine.asadi
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस शानदार लहंगे की कीमत लगभग 2 लाख 85 हजार रुपये है. मिरर वर्क लहंगे में कृति बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसके साथ उन्होंने पतली स्टेप वाला टॉप पहना.
Photo: Instagram@sseemasinghh
कृति ने पिंक कलर का आउटफिट चुना है लेकिन इसपर ब्लू कलर का भी टच दिया गया है. मिरर वर्क के साथ ही लहंगे में बारीक धागे से एम्ब्रॉयडरी भी हो रखी है.
Photo: Instagram@sseemasinghh
कृति ने गले में पोल्की का नेकलेस पहना हैं. एक चोकर और दूसरा लंबे डिजाइन वाला हार पहना है जो उनकी वी नेकलाइन को अच्छी तरह से हाइलाइट कर रहा है. कानों में राउंड शेप के ईयररिंग्स पहन रखे हैं और बालों को खुला छोड़ा है.
Photo: Instagram@sseemasinghh
उदयपुर में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के संगीत में कृति सेनन ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से महफिल लूट ली. उनके वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं.
Photo: Instagram@sseemasinghh