बोल्ड अवतार में TV के सुपरस्टार की पत्नी, हाई स्लिट ड्रेस ने खींचा ध्यान, PHOTOS

9 jAN 2026

Photo: Instagram@akankshagkhanna

गौरव खन्ना अपनी वाइफ के साथ फिलहाल दुबई में बिग बॉस 19 की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं. जहां इस सीजन की पूरी टीम मौजूद है. वहां आकांक्षा ने अपने बोल्ड लुक से तहलका मचा दिया है.

Photo: Instagram@akankshagkhanna

खन्ना परिवार की बहू आकांक्षा खन्ना ने हाल ही में दुबई से अपनी कुछ बेहद बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में गौरव की पत्नी का लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है.

Photo: Instagram@akankshagkhanna

टीवी के सुपरस्टार गौरव की वाइफ आकांक्षा रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं और उनकी फोटोज में साफ नजर भी आता है. 

Photo: Instagram@akankshagkhanna

 उन्होंने इस बार इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज से सबका ध्यान खींच लिया है. ऑरेंज कलर की फ्रंट स्लिट ड्रेस में आकांक्षा का अंदाज किसी सुपरस्टार से कम नहीं लग रहा है. 

Photo: Instagram@akankshagkhanna

फ्रंट हाई-स्लिट कट ऑरेंज गाउन पहन गौरव की धर्मपत्नी अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 

Photo: Instagram@akankshagkhanna

आकांक्षा की तस्वीरों में पीछे दुनिया का मशहूर होटल बुर्ज अल अरब जगमगाता दिख रहा है,जो उनकी तस्वीरों में चार चांद लगा रहा है. 

Photo: Instagram@akankshagkhanna

इस लुक में वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं और उनकी हील्स भी ड्रेस के साथ खूब जंच रही है.

Photo: Instagram@akankshagkhanna

बुर्ज अल अरब की बैकड्रॉप में उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं.

Photo: Instagram@akankshagkhanna

गौरव की पत्नी की इन तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.

Photo: Instagram@akankshagkhanna

Read Next