Photo: Instagram screengrab
अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका अंबानी अपने एलिगेंट स्टाइल के साथ ही अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती हैं.
Photo: Instagram screengrab
श्लोका अंबानी का स्टाइल हमेशा 'लेस इज मोर' पर फोकस करता है.
Photo: Instagram screengrab
हाल ही में अरबों की मालकिन श्लोका अंबानी एक बेहद साधारण सफेद कढ़ाई वाले सूट में नजर आईं.
Photo: Instagram screengrab
श्लोका अंबानी अपने दिवंगत दादाजी अरुण कुमार मेहनता पर आधारित बुक के लॉन्च पर पहुंचीं थीं.
Photo: Instagram screengrab
यहां वो पूरी तरह सफेद लिबास में नजर आईं. श्लोका ने जो सफेद सूट पहना था उस पर बेहद सुंदर कढ़ाई की गई थी.
Photo: Instagram screengrab
इस सूट में फुल स्लीव्स थीं और सूट के गले, आस्तीन और बॉर्डर तीनों जगह पर कढ़ाई की गई थी.
Photo: Instagram screengrab
इस इवेंट में श्लोका अंबानी के मायके और ससुराल के सभी लोग मौजूद थे.
Photo: Instagram screengrab
श्लोका ने इस सूट के साथ मैचिंग ईयररिंग्स और हाथ में कंगन पहना हुआ था.
Photo: Instagram screengrab
उन्होंने बालों को खुला छोड़ा था और बेहद लाइट मेकअप किया था.
Photo: Instagram screengrab