गोद में वेदा, कंधे पर पृथ्वी को उठाए दिखे आकाश और श्लोका अंबानी, क्यूट फैमिली VIDEO वायरल

07 Jan 2026

Photo: Instagram/@decodingeliteclass(Screengrab)

नए साल 2026 का स्वागत अंबानी परिवार ने पूरी धूमधाम से किया. जहां एक तरफ अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट अपने दोस्तों के साथ जामनगर में पार्टी करते दिखे, वहीं आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी अपने बच्चों के साथ घूमते दिखे.

Photo: Instagram/@ambani_update

न्यू ईयर के मौके पर अंबानी फैमिली के बड़े बेटे आकाश और बड़ी बहू श्लोका का उनके बच्चों वेदा-पृथ्वी के साथ एक प्यारा-सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

इस प्यारे वीडियो में श्लोका बेटी वेदा को गोद में लिए दिखीं, वहीं आकाश बेटे पृथ्वी को अपने कंधे पर बैठाकर घूमते दिखे. श्लोका वीडियो में पैप्स को हाथ हिलाकर न्यू ईयर विश भी करती दिखीं.

Photo: Instagram/@decodingeliteclass(Screenshot)

सामने आए वीडियो में श्लोका अंबानी को बेहद सिंपल लुक कैरी करते देखा गया. श्लोका ने ऑफ-वाइट कलर का स्टाइलिश कार्डिगन/स्वेटर पहना है, जिस पर फ्लोरल प्रिंट है. स्वेटर पर बड़े-बड़े फूलों की डिजाइन इसे बहुत ही सॉफ्ट और ग्रेसफुल लुक दे रही है.

Photo: Instagram/@decodingeliteclass(Screenshot)

स्वेटर को और खूबसूरत बनाने के लिए इसके बॉर्डर पर हल्की कढ़ाई की गई है, जो इसे क्लासी बना रहा है. ये आउटफिट दिखाता है कि श्लोका को ओवरड्रेस होना नहीं, बल्कि एलिगेंस पसंद है.

Photo: Instagram/@decodingeliteclass(Screenshot)

उन्होंने इसके साथ डार्क ब्लू जींस कैरी की है, जो पूरे लुक को बैलेंस करती है. उन्होंने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा और मिनिमल मेकअप कैरी किया.

Photo: Instagram/@decodingeliteclass(Screenshot)

आकाश की बात करें तो उन्होंने बेज कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ था, जो कैजुअल आउटिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट था.

Photo: Instagram/@decodingeliteclass(Screenshot)

आकाश और श्लोका के बच्चों की बात करें तो बेटी वेदा ने मां के साथ ट्विनिंग करते हुए ऑफ-वाइट कलर का टॉप पहना हुआ था, जिस पर कलरफुल प्रिंट था. वहीं पृथ्वी ने ग्रीन चेक शर्ट और जींस पहनी हुई थी.

Photo: Instagram/@decodingeliteclass(Screenshot)

आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी का बच्चों के साथ ये वीडियो बहुत ही क्यूट है और सबको बहुत पसंद आ रहा है. 

Photo: Instagram/@decodingeliteclass 

Read Next