27 Jan 2026
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ एक बार फिर से हेडलाइन्स में बनी हुई है.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
युजवेंद्र को लेकर अब ऐसी चर्चा है कि आरजे महवश संग उनके रिश्ते में दरार पड़ चुकी है. दोनों ने इंस्टाग्राम से भी एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
आरजे महवश संग दोस्ती टूटने की चर्चा के बीच युजवेंद्र बीते दिनों बिग बॉस 13 फेम शेफाली बग्गा संग दिखे थे, जिसके बाद से दोनों की डेटिंग को लेकर भी लोग कयास लगाने लगे.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
इन सभी चर्चाओं के बीच अब युजवेंद्र ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
युजवेंद्र ने एक कोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- बात कभी समय की नहीं होती, बात हमेशा प्रायोरिटी की होती है. अगर कोई चीज आपकी प्रायोरिटी है, तो आप उसके लिए समय निकाल ही लेंगे.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
युजवेंद्र की पोस्ट ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. कई लोगों को लग रहा हैं कि शायद युजवेंद्र पर्सनल लाइफ में टफ फेज से गुजर रहे हैं.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
वहीं, आरजे महवश संग युजवेंद्र की दोस्ती की बात करें तो धनश्री वर्मा संग तलाक के बाद वो अक्सर ही उनके साथ नजर आते थे. दोनों को कई दफा वेकेशन पर भी स्पॉट किया गया था.
Photo: Instagram @rj.mahvash
आरजे महवश संग बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए उनकी डेटिंग की भी चर्चा थी. मगर अब दोनों का रिश्ता टूटने की रिपोर्ट्स हैं. हालांकि, महवश और चहल दोनों में से किसी ने भी ऑफिशियली अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23