13 JAN 2026
Photo: Instagram @yuzi_chahal23/dhanashree9
स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को लेकर बीते कई दिनों से चर्चा है कि उनका और धनश्री का फिर से री-यूनियन होने वाला है.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23/dhanashree9
कहा जा रहा था कि तलाक के बाद रियलिटी शो द 50 में दोनों साथ नजर आएंगे. धनश्री का नाम भी शो की संभावित कंटेस्टेंट लिस्ट में शुमार है.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
लेकिन फैंस की उम्मीदें टूटने वाली हैं. क्योंकि चहल और धनश्री का री-यूनियन नहीं होने वाला है. ऐसा क्यों, चलिए जानते हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
चहल ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर क्लियर किया कि वो द 50 शो में नहीं आने वाले हैं.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
पोस्ट में लिखा है- युजवेंद्र चहल के एक रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने को लेकर उड़ रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
ऐसी खबरें पूरी तरह से अफवाह और गलत हैं. जैसा कि रिपोर्ट्स में बताया गया है युजवेंद्र चहल इस शो से जुड़े हुए नहीं हैं.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
इस संदर्भ में कोई बातचीत या कमिटमेंट नहीं हुआ है. हम मीडिया प्लेटफॉर्म से अपील करते हैं कि वो बिना वैरिफिकेशन के ऐसी खबरें ना फैलाएं.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
चहल और धनश्री की शादी 2020 में हुई थी. लेकिन उनका रिश्ता लंबा नहीं चला. दोनों लाइफ में मूवऑन कर चुके हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9